Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपी के कोरोना संकट : ट्रैवल हिस्ट्री वाले अनिवार्य रूप से कराएं कोविड़ टेस्ट

यूपी के कोरोना संकट : ट्रैवल हिस्ट्री वाले अनिवार्य रूप से कराएं कोविड़ टेस्ट

गोरखपुर । जिले में स्वास्थ्य विभाग और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से बैंक रोड स्थित एक होटल में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कोविड टीकाकरण विषय पर मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई।सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सतर्कता से ही संक्रमण को रोका जा सकता है। बाहर से आए लोग अनिवार्य तौर पर कोरोना जांच कराएं।सीएमओ ने कहा कि जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। टीका लगने के बाद कहीं से भी प्रतिकूल प्रभाव की शिकायत नहीं आई है। टीका सुरक्षित और असरदार है।

 

15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को कोविड का दोनों टीका लगाना है।कहा कि निगरानी समितियां भी सक्रिय भूमिका निभाएं और बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखें। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ संदीप पाटिल, यूनिसेफ के डीएमसी डॉ हसन फईम, आयुष्मान भारत योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ संचिता मल्ल, विनय कुमार पांडेय, एसीएमओ डॉ नंद कुमार, डॉ अनिल सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल, पवन कुमार सिंह, दिलीप राव और केयर इंडिया डॉ मनीषा सिंह, नीलम यादव आदि मौजूद रहे।

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...