Breaking News
Home / Slider News / यूपी इलेक्शन 2022 : अंतिम चरण के चुनाव में राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत, जानें कौन कहां करेगा प्रचार

यूपी इलेक्शन 2022 : अंतिम चरण के चुनाव में राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत, जानें कौन कहां करेगा प्रचार

7 मार्च को अंतिम चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक दल पूर्वांचल की 9 सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वाराणसी समेत आसपास के जिलों में होने वाले मतदान के क्रम में आज वाराणसी में एक से बढ़कर एक दिग्गज मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, मायावती समेत कई बड़े नेता रैली, रोड-शो और जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.

वाराणसी: 7 मार्च को अंतिम चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक दल पूर्वांचल की 9 सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वाराणसी समेत आसपास के जिलों में होने वाले मतदान के क्रम में आज वाराणसी में एक से बढ़कर एक दिग्गज मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, जयंत चौधरी, ममता बनर्जी, मायावती समेत कई बड़े नेता रैली, रोड-शो और जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.

7 मार्च को वाराणसी में होने वाले चुनावों के लिए 5 मार्च की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले हर राजनीतिक दल अधिक से अधिक सीट जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रहा है. इसी क्रम में आज एक से बढ़कर एक दिग्गज वाराणसी और आसपास की सीटों पर प्रचार के लिए जाएंगे. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने सहयोगी जयंत चौधरी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ वाराणसी में रैली करेंगे.

अखिलेश यादव बनारस में रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक रोड शो करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कल शाम में ही वाराणसी पहुंच चुकी हैं. 4 मार्च को प्रियंका गांधी भी जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी वाराणसी में 12:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी.

दोपहर में बड़ागांव क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से लेकर कई बड़े कद्दावर नेता लगातार बनारस में ही डेरा डालें हैं और यहां से पूर्वांचल की अलग-अलग सीटों पर जाकर जनसभा और अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी के शहर उत्तरी और अन्य विधानसभा में प्रचार के लिए पहुंचेंगी.

पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 10 किलोमीटर का रोड शो करेंगे. 5 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार थमने से पहले वाराणसी में आठों विधानसभा के वोटर 100 प्रत्याशियों के लिए एक बड़ी रैली खजूरी इलाके में करने जा रहे हैं. जहां बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने की तैयारी बीजेपी ने की है. प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर बनारस में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई बड़े बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी डेरा डाल रखा है, ताकि इस रोड शो को सफल बनाया जा सके.

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...