Breaking News
Home / Slider News / यूपी इलेक्शन : राजनेताओं के लिए काशी बनी राजनीति की नई राजधानी

यूपी इलेक्शन : राजनेताओं के लिए काशी बनी राजनीति की नई राजधानी

यूपी का चुनावी रण अब अपने आखिरी दौर में है। छठे फेज की 57 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है, पार्टियों की नजर अब सातवें और आखिरी फेज की 54 सीटों पर है। ये सभी सीटें बनारस जोन की हैं, इसीलिए यहीं पर 4 दिन राजनीतिक दलों का जमावड़ा भी है। इन 54 सीटों पर 7 मार्च को मतदान होना है।

पार्टियों ने सातवें फेज को जीतने के लिए एड़ी-चोटी की ताकत इसलिए भी लगा रखी है, क्योंकि कांटे की टक्कर की स्थिति में बहुमत यही फेज दिलाएगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर ममता बनर्जी तक बनारस में हैं। अखिलेश यादव, मायावती और प्रियंका गांधी भी बनारस में हैं।

देखिए कौन कितना दम लगा रहा है-

ममता बनर्जी- दो दिन के दौरे पर बनारस में

ममता दो दिन के दौरे पर बनारस में हैं। एक दिन पहले गंगा आरती करने पहुंचीं तो उन्हें काला झंडा दिखाया गया। इसके विरोध में सीढ़ी पर ही बैठ गईं। दूसरे दिन गुरुवार को ममता ने अखिलेश यादव के साथ काशी में पहली रैली की। ममता ने कहा कि अब यूपी में खेला होबे।

काले झंडे दिखाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के दिमाग में फोड़ना-तोड़ना छोड़कर कुछ और नहीं है। उन लोगों ने हमारी गाड़ी रोक दी। गाड़ी में डंडा मारकर कहा कि वापस जाओ। मैं डरती नहीं हूं। डरपोक नहीं हूं, लड़ाकू हूं। मुझ पर गोली चलवाई गई।

प्रधानमंत्री मोदी का भी अब पूरी तरह तरह से बनारस जोन पर फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब पूरी तरह तरह से बनारस जोन पर फोकस कर रहे हैं। 2 मार्च से ही इसी इलाके में हैं और 5 मार्च को वाराणसी में रोड शो करेंगे।  अगले दो दिन यानी 4 और 5 मार्च को वह यहीं रुकेंगे। पीएम अकेले पूर्वांचल की 37 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए सीधे वोट मांगेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी हवाई अड्डे पर यूक्रेन से लौटकर आए वाराणसी समेत पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के 15 छात्र-छात्राओं से मुलाकात भी की है। मोदी ने गुरुवार को जौनपुर और चंदौली में रैली की। बुधवार को सोनभद्र और गाजीपुर में रैली की थी। शुक्रवार को मिर्जापुर में रैली और बनारस में रोड शो करेंगे।

प्रियंका कबीरचौरा मठ में तीन दिन रहेंगीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार शाम को ही वाराणसी आ गईं थीं। गुरुवार को प्रियंका गांधी ने कबीरचौरा मठ के साथ ही कबीरचौरा की गलियों में भ्रमण किया। इसके बाद बनारस घराने के कलाकारों से मुलाकात की। खुद से चाय बनाई और संगीत का लुत्फ भी उठाया। प्रियंका गांधी 5 मार्च तक कबीरचौरा मठ में ही प्रवास करेंगीं। 4 मार्च को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी फूलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मायावती भी बनारस पहुंचीं, मीडिया से भी की बात

बसपा सुप्रीमो मायावती वैसे तो इस चुनाव में बहुत रैलियां नहीं कर रही हैं, लेकिन आखिरी फेज के लिए वह भी काशी पहुंची हैं। उन्होंने गुरुवार को संदहा में कहा कि यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री को सिर्फ मुस्लिम, दलित और ब्राह्मण ही गुंडे-माफिया नजर आते हैं। योगी आदित्यनाथ मुस्लिम, दलित और ब्राह्मण के ही घर और संपत्ति को उजाड़ते हैं। एक वर्ग पर योगी आदित्यनाथ की नहीं चलती है और उन्हें संरक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार आएगी, तो उस खास वर्ग के माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलेंगे।

अखिलेश पूरे गठबंधन को लेकर उतरे, मुलायम भी आएंगे

अखिलेश यादव लगातार दो दिनों से वाराणसी में जोन में ही डेरा जमाए हुए हैं। गुरुवार को उन्होंने बनारस में रैली की। उनके साथ मंच पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी भी थीं। अखिलेश ने कहा कि ममता जी के यहां आते ही न केवल बीजेपी हारेगी, आज जहां वोट पड़ रहा है, छठवें चरण में और जब सातवें चरण में जब वोट पड़ेगा तब बीजेपी का सफाया हो जाएगा। बुधवार को अखिलेश ने इस जोन में ताबड़तोड़ 5 रैलियां की थीं। 4 मार्च को वह मुलायम सिंह यादव को लेकर जौनपुर में रैली करेंगे।

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...