Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मौसम अपडेट : मौसम विभाग का अनुमान फेल, नहीं हुई बारिश, जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम अपडेट : मौसम विभाग का अनुमान फेल, नहीं हुई बारिश, जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग का अनुमान एक बार फिर से फेल हो गया। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के लोग बारिश का इंतजार करते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। बारिश होना तो दूर इसके लक्षण भी नहीं दिखे। उम्मीदों के विपरीत दिन में तेज धूप निकली। हल्की बदली के कारण भयंकर उमस वाली गर्मी पड़ी। तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। पूरे दिन राजधानी के लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान रहे। मौसम विभाग ने फिर से अनुमान जारी किया है कि शनिवार और रविवार को तेज हवाएं चलेंगी और कुछ इलाकों में हल्की बरसात भी होगी।

एक दिन राहत के बाद फिर उमस भरी गर्मी पड़ी
गुरुवार को तेज हवा और बादलों के कारण राजधानी के लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली थी। एक दिन की राहत के बाद फिर उमस वाली भयंकर गर्मी शुरू हो गयी है। दिन की भयावह गर्मी के साथ ही रात की गर्मी भी गजब ढा रही है। गुरुवार को लखनऊ का तापमान 38 डिग्री तक आ गया था। शुक्रवार को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तो रात का तापमान भी 28.2 डिग्री पहुंच गया है।

सुबह मौसम मैं कुछ देर हवा और बदली रही
शुक्रवार दिन की शुरुआत में तो तेज हवा के असर से कुछ देर तक मौसम सही रहा लेकिन नौ बजे के बाद से ही धूप में तेजी आने लगी। बीच–बीच में हल्की बदली तो आयी लेकिन उससे राहत मिलने के बजाय उमस वाली गर्मी होने लगी। तेज गर्मी को देखते हुए लोग आफिस या घर की छांव में ही दुबके रहे। पशु–पक्षियों ने भी छांव की तलाश की।

गर्मी का ताप इतना कि दोपहर 11 के बाद वही लोग सड़कों पर दिख रहे थे जिन्हें बाहर जाना बहुत जरूरी हो। दो बजे तक सड़़कें भी सुनसान हो जा रही हैं। दिन भर की भयंकर काटने के बाद लोगों को उम्मीद रहती है कि रात में उन्हें गर्मी से निजात मिलेगी लेकिन अब यह भी नहीं हो रहा है। न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री के करीब पहुंचने से रात को भी पसीने छूट रहे हैं।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...