Breaking News

मेरठ से हरिद्वार रवाना हुई श्रीराम मंदिर की आकृति वाली विशाल कांवड़


मेरठ  (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में मेरठ से गंगाजल लाने के लिए हरिद्वार के लिए ’एक कांवड़ श्रीराम मंदिर के नाम’ रवाना हुई। श्रीराम मंदिर की तरह के विशाल मॉडल की कांवड़ को देखने वालों का तांता लग गया। चारों ओर जय श्रीराम का जयघोष गूंज उठा।

’एक कांवड़ श्रीराम मंदिर के नाम’ से श्रीराम मंदिर की आकृति वाली कांवड़ बनाई गई है। इस कांवड़ को गुरुवार को औघड़नाथ मंदिर से हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। इस कांवड़ को बनाने में लगभग 35 लाख रुपये की लागत आई है। हिन्दू कार्यकर्ता बलराज डूंगर और गोपाल शर्मा के संयोजन में यह यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर लगभग 350 लोग कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं। श्रीराम मंदिर की तरह विशाल मॉडल वाली कांवड़ को देखने के लोग इकट्ठा हो गए और जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। इस कांवड़ में अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर भगवान श्रीराम को भी विराजमान किया गया है।

क्रांतिधरा मेरठ का यह ग्रुप भगवान श्रीराम के प्रतीक को लेकर हरिद्वार की ओर गंगाजल लेने के लिए निकल पड़ा है। गोपाल शर्मा के अनुसार, श्रीराम मंदिर के निर्माण से पहले भी लोग इसी तरह से कावड़ लेकर आए थे। उन्होंने मन्नत मांगी थी कि जैसे ही श्रीराम मंदिर का काम पूरा हो जाएगा तो उसके बाद यह लोग जोड़ा पूरा करने के लिए दोबारा से हरिद्वार से कावड़ लेकर आएंगे। गंगाजल लेकर औघड़नाथ मंदिर में भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगे।

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …