Breaking News
Home / अपराध / महराजगंज : कोतवाली पुलिस ने 25,000 रुपये का इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

महराजगंज : कोतवाली पुलिस ने 25,000 रुपये का इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फोटो परिचय, अभियुक्त और कोतवाली पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता।

महराजगंज, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार राय द्वारा कई मामलों में वांछित 25000 का इनामी अपराधी सलामत को बौलिया राजा मोड़ निचलौल रोड पर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के सामने पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम व पता सलामत अंसारी उर्फ कल्लू पुत्र संमतुल्लाह अंसारी निवासी बभनौली थाना पनियरा जनपद महराजगंज उम्र करीब 30 वर्ष बताया । तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध 315 बोर तमंचा,एक अदद 315 बोर जिंदा कारतूस व 02 मोबाइल व 1160 रु0 बरामद हुआ। हम और हमारे गिरोह के लोगों ने महराजगंज और गोरखपुर से लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल चोरी कर नेपाल में बेंचे हैं।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि मैं और मेरे दोस्त 1. साजिद उर्फ छोटू, जहीर , 3.अजय राजभर.सद्दाम के साथ में मिलकर जुलाई 2021 को पोखरभिंडा से भटहट बैलो मार्ग पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति से उसकी स्कूटी संख्या यू0पी 53 बी क्यू 4998 लूटे थे। लूट के दौरान हम लोगों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से मार दिया बाद में जानकारी हुई कि स्कूटी सवार मर गया । उसी दौरान हमारे गांव का राजेंद्र पुत्र राम भजन जो मेरे साथ धोखा कर रहा है। इसी वजह से उसे भी  बभनौली जंगल में चाकू मारा था ।अभियुक्त को मु0अ0सं0-497/21 ,धारा- 379.411.413.414.417.420.488.489 भादवि तथा मुकदमा अपराध संख्या-574/21,धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार राय,उप निरीक्षक अभिषेक सिंह ,उप निरीक्षक दिनेश कुमार ,हेड कांस्टेबल कामेश्वर दुबे ,कांस्टेबल राजीव कुमार यादव ,कांस्टेबल अब्दुल कादिर ,कांस्टेबल श्रीन्जय यादव थाना कोतवाली महराजगंज रहे।

Check Also

सपा नेता के आपराधिक मुकदमे के गवाह पर जानलेवा हमला, ये था पूरा मामला

– गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती   फतेहपुर । सपा नेता हाजी रजा ...