Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मथुरा : विधान सभा चुनावों के ऐलान के बाद तैयारियों में जुटे अधिकारी

मथुरा : विधान सभा चुनावों के ऐलान के बाद तैयारियों में जुटे अधिकारी

-जिलाधिकारी, एसएसपी ने कलक्ट्रेट कार्यालय परिसर का किया निरीक्षण

मथुरा(आरएनएस)। विधान सभा चुनावों की तिथियों का ऐलान होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। बिंदु बार तैयारियों को अंतिमरूप् दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। शहर में लगे राजनीतिक लोगों और पार्टियों के बैरन पोस्टरों को हटाया जा रहा है। देहात क्षेत्र में एसडीएम की निगरानी में यही काम हो रहा है। किसी खास राजनीतिक दल को वोट देने की अपील करतीं दीवालों की पेंटिंग्स को भी कहीं ढंका जा रहा है तो कहीं खंरचा जा रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रुप से पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन स्थल कलैक्ट्रेट कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पहले चरण के तहत मथुरा में चुनाव होगा। मथुरा में नामांकन 14 जनवरी से 21 जनवरी तक होंगे। 27 जनवरी को नामांकन वापसी होगी। मथुरा जिले में पांच विधानसभाएं आती हैं। जिनमें 2219 बूथों पर 18.71 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 10.05 लाख पुरुष और 8.65 लाख महिला मतदाता हैं।

विधानसभा वार आंकड़ा
छाता- मतदाता 363749, मतदान केंद्र 189, बूथ 407
मांट- मतदाता 343728, मतदान केंद्र 302, बूथ 449
गोवर्धन- मतदाता-331981, मतदान केंद्र 208, बूथ 398
मथुरा- मतदाता 458405, मतदान केंद्र 118, बूथ 102
बलदेव- मतदाता 373521, मतदान केंद्र 287, बूथ 473

Check Also

लोकसभा निर्वाचनः प्रथम चरण में मप्र के छह संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान, जानें क्या है तैयारी

– मतदान दल आज मतदान सामग्री लेकर होंगे रवाना भोपाल । लोकसभा निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम ...