Breaking News
Home / अपराध / बाराबंकी : झोलाछाप डाक्टर ऑपरेशन के बाद बिगड़ी मरीज की हालत, मौत

बाराबंकी : झोलाछाप डाक्टर ऑपरेशन के बाद बिगड़ी मरीज की हालत, मौत



पुलिस ने कहा जांच के बाद होगी विधिक कार्यवाई..
देवा बाराबंकी(आरएनएस)।एक बार फिर झोलाछाप डाक्टर के गलत ऑपरेशन से एक मरीज काल के गाल में समा गया।मरीज की मौत के बाद डाक्टर मृत मरीज के शव को छोड़कर फरार हो गया।मृत मरीज के भाई को भाई की मौत की ख़बर हुई तो उसके होश उड़ गए।उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मृत मरीज के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया है।वहीं आरोपी झोलाझाप डाक्टर फरार होने में सफल हो गया।

प्राप्त विवरण के अनुसार थानाक्षेत्र के रशीदपुर मे झोलाछाप कथित डॉ.रामसागर दवाखाना खोल रखे हैं जहां पर हाइड्रोसील इत्यादि रोगों का ऑपरेशन भी करते है शनिवार को सलारपुर गांव निवासी मरीज पन्नालाल पुत्र राम खेलावन काफी समय से हाइड्रोसील की बीमारी से पीड़ित था शनिवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे मरीज पन्नालाल रशीदपुर पंहुचा और पन्नालाल का हाइड्रोसील का ऑपरेशन कर दिया ऑपरेशन के बाद पन्नालाल की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।पन्नालाल की मौत के होने के बाद आरोपी झोलाछाप पन्नालाल के शव को कोतवाली के नगर मोहम्मदपुर बंकी स्थित निर्माणाधीन मार्केट में छोड़कर फरार हो गया।

जानकारी होने के बाद मृतक का भाई प्रहलाद पुत्र रामखेलावन मौके पर पंहुचा और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है मृतक के भाई ने तहरीर दी है।जांच में जो बात निकल कर आएगी उसके बाद विधिक कार्यवाई की जाएगी।

Check Also

नए भारत की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान ...