Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बहराइच : बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

बहराइच : बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

कैसरगंज/बहराइच l बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है l यह मामला है बहराइच जिले के तहसील कैसरगंज स्थित चिकमंडी मैं लगे बिजली के जर्जर तार केबल खुले में लगे हुए हैं और बहुत ही पुराने व जर्जर है l

आवागमन का रास्ता है भीड़ भाड़ वाली जगह है यहां सप्ताहिक बाजार भी लगती है l अनजान आदमियों का आवागमन ज्यादा रहता है जिससे कभी भी बड़ी लापरवाही घटित हो सकती है l लोगों ने यहां बताया कि इसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है मगर अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है l लिहाजा मोहल्ले वासियों की मांग है की इस बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए जर्जर के बिल तार को जल्द से जल्द बदल दिया जाए l जिससे होने वाली बहुत बड़ी दुर्घटना को रोका जा सकता है l मोहल्ले के कुतुब, हरि ओम, सुनील सोनी, सीताराम, कृपाराम दिलीप दिलीप प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे l

Check Also

नए भारत की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान ...