Breaking News
Home / अपराध / बहराइच : तेंदुआ के हमले से बच्ची हुई घायल, मचा हड़कंप

बहराइच : तेंदुआ के हमले से बच्ची हुई घायल, मचा हड़कंप

रुपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा रेन्ज के करिंगा गांव बीट जंगल में सोमवार की दोपहर में जंगल किनारे बकरी चराने गयी एक बच्ची को तेंदए ने बुरी तरह घायल कर दिया। जिसको परिवार के लोग बाबागंज के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे अंचल 10 वर्ष पुत्री ‌गणेशी निवासी गंगापुर जो बक्शी गांव मनोरथ के यहां आये हुए थे। संकल्पा बाबा के पास जंगल के किनारे सटे अपने खेत के पास अंचल कई महिलाओं के साथ अपने घर की बकरियों को चरा रही तभी अचानक जंगल से बाहर निकल कर तेंदुएं ने हमला कर दिया। वहीं पर मौजूद एक लड़की ने चिल्लाया और देखा कि तेंदुआ लड़की के गर्दन के ऊपर लिपटा हुआ है।

शोर सुनकर वहां पर कुछ गांव की औरतें आ गई। सभी ने शोर मचाया शुरू कर दिया  हल्ला होते ही तेंदुआ जंगल में भाग गया और लड़की की जान बच गई यह सब देखकर गांव की कुछ जो औरतें साथ में थी अंचल को अपने साथ उसके घर बख्शी गांव लेकर आए घरवालों ने हालत गंभीर देखते हुए उसको बाबागंज के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। जहां उसका  इलाज चल रहा है। उस बच्ची के गर्दन में तीन चार जगह पर दांत और पंजों के निशान बने हुए हैं।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...