Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बहराइच : कतर्निया घाट अंतर्गत गेरुआ नदी मे घड़ियाल का बढा कुनबा

बहराइच : कतर्निया घाट अंतर्गत गेरुआ नदी मे घड़ियाल का बढा कुनबा

लखनऊ कुकरैल के 120 घड़ियाल के बच्चे गेरुआ नदी में छोड़ा

मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्निया घाट वन जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट अंतर्गत गेरुआ नदी में  घड़ियाल पुनर्वास केंद्र कुकरैल लखनऊ से 120 घड़ियाल के बच्चे और एक कछुआ ला कर छोड़ गया l

सत्र 2020 में घड़ियाल के अंडो में से बच्चे निकले थे गुरुवार को कतर्नियाघाट के गेरुआ नदी में छोड़े गए और एक कछुआ बंगलौर से लाया गया था और कछुआ शाकाहारी है इस कछुआ  का नाम पहाड़ी ट्रकूटकी (ट्राई कमेंट) है l

वी के मिश्रा वन क्षेत्रधिकारी कतर्निया घाट ने बताया  कि कतर्निया ने शुडुलवन के कई जानवर एक साथ रहते है जैसे हाथी ,टाइगर, घड़ियाल, गेंडा, तेंदुआ, डॉल्फिन, मगरमच्छ, कछुआ,आदि रहते है घड़ियाल के बच्चे और कछुआ को वी के मिश्रा वन क्षेत्रधिकारी कतर्निया, घाट मयंक पांडे वन दरोगा, राधे श्याम वन दरोगा ने गेरुआ नदी में सुरक्षित छोड़ा गया।

Check Also

नए भारत की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान ...