Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बहराइच : अमृत महोत्सव की तैयारियों में जुटा केडीसी

बहराइच : अमृत महोत्सव की तैयारियों में जुटा केडीसी

बहराइच। आगामी 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक किसान पी.जी. कॉलेज, बहराइच में आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। तैयारियों का जायजा महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ.एस.पी. सिंह ने लिया। अमृत महोत्सव के संयोजक मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सत्यभूषण सिंह ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में रंगोली, पोस्टर, भाषण. निबंध ऑन विभागीय स्वच्छता प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता में जनपद के किसी भी महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। विभागीय स्वच्छता प्रतियोगिता के अंतर्गत महाविद्यालय के सभी विभागों की स्वच्छता का मूल्यांकन 10 दिसंबर को एक उच्चस्तरीय स्वच्छता मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण व अमृत महोत्सव का समापन 11 दिसंबर को महाविद्यालय के डॉ. जे.बी. सिंह सभागार में आयोजित होगा।

इस अवसर पर आयोजक मंडल से जुड़े डॉ. सतीश सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.संतोष कुमार सिंह, अमित सिंह राठौर, देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.चंद्रशेखर पांडेय उपस्थित थे। इस अवसर पर विशाल सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव विशाल कश्यप मौजूद रहे।

Check Also

खत्म हुई मुख्तार की सल्तनत : माफिया की हार्ट अटैक से मौत, समूचे प्रदेश में हाई अलर्ट

मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, समूचे प्रदेश में हाईअलर्ट   – समूचे प्रदेश ...