Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / प्रयागराज में हण्डिया विधानसभा के एक बूथ पर तीन मार्च को होगा पुनर्मतदान, जानें पूरा मामला

प्रयागराज में हण्डिया विधानसभा के एक बूथ पर तीन मार्च को होगा पुनर्मतदान, जानें पूरा मामला

प्रयागराज । भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हण्डिया विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है। इस बूथ पर तीन मार्च को पुनर्मतदान होगा।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पंचम चरण के अन्तर्गत प्रयागराज जनपद के 258-हण्डिया विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल सं0-311-प्राथमिक विद्यालय, मानिकपुर, हण्डिया पर 27 फरवरी को हुए मतदान के पश्चात कतिपय आवश्यक एवं विधिक अभिलेख गुम हो जाने के कारण इस मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनर्मतदान तीन मार्च को प्रातः 7ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि आवश्यक एवं विधिक अभिलेख गुम हो जाने के लिए दोषी के विरूद्ध आवश्यक विधिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...