Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / प्रयागराज : बिना डॉक्टर के चल रही लक्ष्य पैथालॉजी सील, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी

प्रयागराज : बिना डॉक्टर के चल रही लक्ष्य पैथालॉजी सील, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को ट्रैफिक चाैराहे के समीप संचालित हो रही लक्ष्य पैथालॉजी पर छापेमारी की। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तीरथलाल की मौजूदगी में पहुंची टीम ने जब छानबीन की तो पता चला कि यहा यह पैथालॉजी बिना किसी डाक्टर के संचालित हो रही थी। यहां डाक्टर के हस्ताक्षर के बजाय किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षर किया जा रहा था।

तत्काल लक्ष्य पैथालॉजी को सील कर दिया गया। साथ ही नोटिस भी दी गई कि यदि संतोषजनक जवाब विभाग को नहीं दिया गया तो पैथालॉजी का पंजीकरण पूरी तरह से निरस्त कर दिया जाएगा। इसी क्रम में श्रीयस पैथालॉजी, आयुष्मान पैथालॉजी रसूलाबाद तथा पुष्पांजलि पैथालॉजी कालिंदीपुरम् को नोटिस दिया गया। नोटिस का संतोषजनक जवाब न उपलब्ध कराने की दशा में पैथालॉजी के खिलाफ विधिक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

निरीक्षण में अनुपस्थित डॉक्टरों का रोका वेतन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने शुक्रवार को सीएचसी मऊआइमा का औचक निरीक्षण किया। रजिस्टर की जांच करने पर पता चला कि डॉ. जुबैर अहमद 10 और 11 नवंबर तथा डॉ. गाेवर्धन प्रसाद 11 नवंबर को अनुपस्थित मिले, इसके लिए इन लोगों को वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। अस्पताल में गंदगी से लेकर अन्य अव्यवस्थाएं पाई गई। बाहर से दवा लिखने के कारण डॉ. वैभव त्रिपाठी से स्पष्टीकरण मांगा गया।

इसी क्रम में सीएचसी के अधीक्षक डॉ. रामगोपाल वर्मा का एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया क्योंकि अस्पताल में साफ सफाई न होने और कर्मचारियों पर नियंत्रण न रखने पाने में लापरवाही की जा रही है। सभी से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा गया।

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...