Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / प्रयागराज : जानिए कब तक आ सकता है UP-TET का रिजल्ट, एक क्लिक में पढ़े पूरी डिटेल

प्रयागराज : जानिए कब तक आ सकता है UP-TET का रिजल्ट, एक क्लिक में पढ़े पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रका परीक्षा (UP-TET) के रिजल्ट में एक बार फिर पेच फंसता नजर आ रहा है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (PNP) ने टीईटी का रिजल्ट तैयार कर रखा है, लेकिन शासन की अनुमति के बिना अभी रिजल्ट नहीं जारी किया जा रहा है। माना जा रहा है कि नई सरकार के गठन के बाद ही टीईटी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। मार्च लास्ट तक रिजल्ट आ सकता है।

25 फरवरी को ही आना था रिजल्ट
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि जब टीईटी का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया था तो आचार संहिता नहीं लागू थी। ऐसे में रिजल्ट नहीं घोषित किया जा सका। अब चुनाव खत्म हो गया है और आचार संहिता भी हट गई है, लेकिन शासन की अनुमति नहीं मिली है। अनुमति मिलने के बाद ही परिणाम घोषित किया जा सकता है।

जानें कब क्या हुआ –

  • यूपी टीईटी के लिए कुल 21,65,179 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
  • इनमें से 12,91,627 प्राइमरी लेवल और 8,73,552 अपर प्राइमरी लेवल के कैंडिडेट थे।
  • टीईटी पहले 28 नवंबर, 2021 को होनी थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण टाल दी गई।
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को दोबारा हुई, हालांकि परीक्षा में केवल 18,22,112 कैंडिडेट ही शामिल हुए।
  • 10,73,302 यानी 83.09 फीसदी कैंडिडेट्स ने प्राइमरी लेवल की परीक्षा में हिस्सा लिया।
  • 7,48,810 यानी 85.72 फीसदी कैंडिडेट्स ने अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा दी थी।
  • ओएमआर शीट के बंडल परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि – 25 जनवरी 2022
  • लिखित परीक्षा के बाद आंसर-की जारी होने की तिथि – 27 जनवरी 2022
  • आंसर-की पर ऑब्जेक्शन की अंतिम तिथि – 1 फरवरी 2022
  • आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की समिति गठित करके उसके निराकरण करने की तिथि – 21 फरवरी 2022
  • फाइनल आंसर-की जारी करने की तिथि – 23 फरवरी 2022

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...