Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / प्रयागराज : अब होगा तगड़ा एक्शन…अनफिट स्कूली वाहनों को पकड़ेगी आरटीओ और पुलिस टीम

प्रयागराज : अब होगा तगड़ा एक्शन…अनफिट स्कूली वाहनों को पकड़ेगी आरटीओ और पुलिस टीम

प्रयागराज। जिले में उन वाहनों से स्कूली बच्चों डग्गामार और परिवहन विभाग के मानकों पर खरा नहीं है। ऐसे वाहनों से हर समय हादसे होने की संभावनाएं बनी रहती है। ऐसे में अनफिट वाहनों की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग संजीदा हो गया है। इस कार्य की सफलता के लिए यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग की संयुक्त टीम निक्कमें स्कूली वाहनों की धरपकड करेगी।

यातायात विभाग के सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद में पिछले माह स्कूली वाहन के कारण एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। संभागीय परिवहन विभाग ने 23 अप्रैल से अभियान शुरू किया था। पांच टीमों को लगाया गया, जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन अलका शुक्ला, भूपेश गुप्ता, सुरेश कुमार, यात्रीकर अधिकारी सुरेंद्र सिंह, विक्रांत ङ्क्षसह ने 312 स्कूली वाहनों का चालान किया। 34 को सीज किया गया। 346 वाहनों के कागजात अधूरे मिलने पर कार्रवाई हुई। पिछले दिनों संभागीय परिवहन विभाग ने एक फिर बार अनफिट स्कूली वाहनों की सूची निकलवाई तो पता चला कि 1100 अनफिट स्कूली वाहनों में 966 का अभी तक फिटनेस नहीं हुआ है। इसकी जानकारी परिवहन आयुक्त को दी गई।

इसके बाद आइजी और एसएसपी को पत्र लिखकर सहयोग मांगा गया। एआरटीओ प्रशासन डा. सियाराम वर्मा ने बताया कि आइजी, एसएसपी, एसपी यातायात को अनफिट स्कूली वाहनों की सूची भेज दी गई है। अभियान में पुलिस का सहयोग मिलने पर 966 अनफिट स्कूली वाहन पकड़ में आ जाएंगे। अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ जनपद में चलाए गए अभियान के तहत संभागीय परिवहन विभाग ने 40 वाहनों का चालान किया, जबकि पांच को सीज किया गया। जिन वाहनों को सीज किया गया, उनके सभी कागजात अधूरे थे। एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश गुप्ता ने बताया कि चालान किए गए वाहनों में 32 का फिटनेस समाप्त हो चुका था।

Check Also

नए भारत की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान ...