Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / प्रतापगढ़ : भाजपा के नए कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअली किया उद्घाटन

प्रतापगढ़ : भाजपा के नए कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअली किया उद्घाटन

 – क्षेत्रीय अध्यक्ष ने नारियल तोड़कर किया कार्यालय का शुभारंभ

प्रतापगढ़। नगर के टेउंगा में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित भव्य भवन का वर्चुअल लोकार्पण कानपुर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। वैसे जिला कार्यालय में आए काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेन्द्र चंद्र श्रीवास्तव ने नारियल फोड़कर भाजपा के नये भव्य भवन का शुभारंभ किया।

तीन मंजिला बने भव्य कार्यालय की दूसरी मंजिल पर एसी हाल में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़े पर्दे पर कानपुर में आयोजित समारोह को दर्शाया जा रहा था। इसे देखने के लिये जनप्रतिनिधियों के अलावा पूरा हाल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था। उद्घाटन के पूर्व टेंऊगा स्थित नवनिर्मित कार्यालय में बीती रात्रि से ही रामायण का पाठ शुभारंभ हुआ और मंगलवार की सुबह हवन करने के बाद दोपहर बारह बजे वर्चुअली राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के द्वारा उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव और जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने नारियल तोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने सेवा कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा कि जनता की सेवा करें और पार्टी को मजबूत बनाने के दिशा में एकजुटता के साथ कार्य करें। अति विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने हजारों कार्यकर्ताओं के समर्पण से बने कार्यालय उद्घाटन के बाद विधानसभा चुनाव मे जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा। जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने बताया कि कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।

यहां आईटी का भी रूम रहेगा। यहां 500 लोगों की क्षमता का एक हॉल भी बनाया गया है। संासद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता दो करोड़ भाजपा सदस्य बनाने के अभियान में लग जाएं। रानीगंज विधायक धीरज ओझा ने कहा कि भाजपा के संकल्प को पूरा करने के लिये आज से कार्यकर्ता पूरी क्षमता के साथ लग जाये क्योकि अब हमारे पास अपना कार्यालय भी बन गया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश नारायण मिश्र, भाजपा नेता राजा अनिल प्रताप सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, नगरपालिका अध्यक्षा प्रेमलता सिंह, पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह, पिन्टू तिवारी किसान मोर्चा महामंत्री, संजय सिंह, किसान सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष मिश्रा, छोटे सरकार, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, सिन्धुजा मिश्र, जिला महामंत्री आशीष श्रीवास्तव, राजेश सिंह, जिला मंत्री रामजी मिश्रा, नितिन केशरवानी, अनुराग पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

सपा नेता के आपराधिक मुकदमे के गवाह पर जानलेवा हमला, ये था पूरा मामला

– गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती   फतेहपुर । सपा नेता हाजी रजा ...