Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / प्रतापगढ़ : पुलिस अधीक्षक ने किया चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का शुभारम्भ

प्रतापगढ़ : पुलिस अधीक्षक ने किया चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का शुभारम्भ

प्रतापगढ़ । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्डलाइन 1098 के तहत 07 से 14 नवम्बर तक चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का शुभारम्भ सोमवार को किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्रा को बच्चों ने फ्रेंडशिप बैण्ड पहनाकर अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिये वचन लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि यथासम्भव बच्चों के अधिकारों की रक्षा की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को शाबाशी देते हुए मिष्ठान का वितरण किया। इसी क्रम में चाइल्डलाइन के निदेशक नसीम अंसारी ने चाइल्डलाइन दोस्ती अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अभियान में बच्चों की सुरक्षा के प्रति लोगों को दोस्त बनाकर जागरूक किया जाएगा।

चाइल्डलाइन दोस्ती अभियान रथ को क्षेत्राधिकारी सदर सुबोध गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा को फ्रेंडशिप बांधकर बच्चों ने दोस्त बनाया। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इनकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर चाइल्ड फंड इंडिया के फील्ड कोऑर्डिनेटर अजहर, ओ.पी श्रीवास्तव चाइल्डलाइन सिटी कोऑर्डिनेटर अर्पित श्रीवास्तव, हकीम अंसारी, मेहताब खान, रीना यादव, बीनम विश्वकर्मा, हुस्नारा, अभय राज यादव, टीम सदस्य मौजूद रहे।

Check Also

रायबरेली लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी के उतरने की संभावना, जानिए क्या है तैयारी !

रायबरेली (ईएमएस)। रायबरेली लोकसभा सीट से अभी कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, ...