Breaking News

नमस्ते इंडिया कंपनी के खिलाफ दर्ज हुआ 7 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा, जानें पूरा मामला

कानपुर । कानपुर में एक मिल्क सप्लायर ने जानी-मानी कंपनी नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक लखनऊ के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी की रिपोर्ट फजलगंज थाने में दर्ज कराई है।

मिल्क सप्लायर के आरोप के मुताबिक साल 2021 में उसके पहचान पत्र का इस्तेमाल कर निजी बैंक से 7 करोड रुपए का लोन कर लिया गया, जब पीड़ित को इसकी सूचना मिली तो वह मामले को लेकर थाने पहुंचा, लेकिन अफसोस जब उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो मामले को लेकर वह सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी के पास मामला दर्ज करवाने के लिए एक शिकायती पत्र भी भिजवाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट की बात को मानते हुए फजलगंज थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल तेंदुली गांव बिंदकी फतेहपुर के रहने वाले 40 वर्षीय विनय कुमार मिश्रा वर्तमान समय में बर्रा के दामोदर नगर में रहते हैं। उनके मुताबिक वह काफी समय से दूध का कारोबार कर रहे हैं । साल 2014 में प्रतिष्ठित कंपनी नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड व्यापार करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह अपने गांव और उसके आसपास के इलाकों से दूध एकत्रित कर कंपनी को देने लगे। ऐसे में कंपनी द्वारा किए गए एग्रीमेंट के तहत उनके कई दस्तावेज कंपनी ने अपने पास रख लिए थे, जिसमें पैन कार्ड, फोटो और आधार कार्ड शामिल थे।

पीड़ित के मुताबिक उनकी आईडी का गलत इस्तेमाल करते हुए आरोपी कंपनी ने बिना पीड़ित की अनुमति के उनकी आईडी का गलत इस्तेमाल करते हुए 14 जनवरी 2021 से लेकर 28 अप्रैल 2022 तक लखनऊ की एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की मिली भगत से 7 करोड़ 48 लाख 456 रुपए का लोन ले लिया। पीड़ित के मुताबिक इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उनके पास बैंक द्वारा एक नोटिस भेजा गया, हालांकि इसके कुछ दिन बाद उन्हें एक पत्र और भेजा गया है जिसमें यह लिखा था कि अमाउंट का रीपेमेंट कंपनी द्वारा कर दिया गया है।

इस घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति काफी परेशान है कि आखिरकार इतनी बड़ी कंपनी उसके साथ इतना बड़ा धोखा कैसे कर सकती है, हालांकि उसके इस सवाल का जवाब किसी के पास भी नहीं है जिस वजह से मानसिक और शारीरिक रूप से वह काफी परेशान रहने लगा है।

फजलगंज थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करके दस्तावेज बनाना और इसका प्रयोग किए जाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

प्रतापगढ़ में नगर पालिका परिषद बेल्हा उपचुनाव में एक लख 11 हजार 119 मतदाता 110 मतदान केन्द्रों पर करेंगें मतदान

प्रतापगढ़ । जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के …