Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / देवात्थान एकादशी पर मेरठ में एक हजार से ज्यादा शादियां, जानिए क्या है तैयारी

देवात्थान एकादशी पर मेरठ में एक हजार से ज्यादा शादियां, जानिए क्या है तैयारी

मेरठ । देवोत्थान एकादशी पर शुक्रवार को मेरठ में एक हजार से अधिक शादियां होगी। इसके लिए बैंकट हॉल, होटल, फार्म्स, ग्राउंड से लेकर मंडप तक बुक हो चुके हैं। शहर में लगने वाले जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने कमर कस ली है।

लंबे इंतजार के बाद देवोत्थान एकादशी या प्रबोधिनी एकादशी पर शुक्रवार को शादी-ब्याह होंगे। अबूझ मुहूर्त होने के कारण मेरठ में एक हजार से ज्यादा शादियां होगी। कोरोना काल के बाद से इस बार शादियों में मेहमानों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। शादियों के लिए मेरठ में ग्राउंड, बैंकट हॉल, होटल, फार्म्स आदि पहले ही बुक हो चुके हैं। बैंड-बाजे, पंडित, ब्यूटी पार्लर, हलवाई, शहनाई, टेंट, केटर्स भी पहले ही बुक है। शादियों की भरमार के कारण शहर में जाम ही जाम होगा। अधिकांश मंडपों के पास पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण भीषण जाम लगेगा। हालांकि यातायात पुलिस ने जाम से निपटने के लिए अपनी रणनीति बनाई है। ट्रैफिक व्यवस्था को बेपटरी होने से बचाने के लिए पूरी तैयारी की गई है।

एसपी यातायात जेके श्रीवास्तव का कहना है कि शादी सीजन पर शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए दो इमरजेंसी क्यूआरटी, पांच यातायात निरीक्षक, आठ यातायात उप निरीक्षक और 126 ट्रैफिक कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई है। जाम लगने वाली जगहों पर इमरजेंसी क्यूआरटी टीम भेजकर जाम खुलवाया जाएगा। मंडपों के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...