Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ताजा आकड़ा : मप्र में मिले कोरोना के मात्र 51 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई…

ताजा आकड़ा : मप्र में मिले कोरोना के मात्र 51 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई…

भोपाल । मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मात्र 51 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 112 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार 743 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार नौवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले यहां 56 नये संक्रमित मिले थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 28,441 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 51 पॉजिटिव और 28,390 निगेटिव पाए गए, जबकि 182 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। राज्य के 29 जिलों में कोरोना के नए मामले शून्य रहे, जबकि शेष जिलों में 10 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां नौ दिन से मृतकों की संख्या 10,733 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 84 लाख 99 हजार 975 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,40,743 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,29,474 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 112 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 597 से घटकर 536 रह गई।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...