Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / झांसी : स्कूल-कॉलेजों में शिविर लगाकर किया जायेगा छात्र-छात्राओं का टीकाकरण

झांसी : स्कूल-कॉलेजों में शिविर लगाकर किया जायेगा छात्र-छात्राओं का टीकाकरण

झांसी।  देश में कोविड-19 के नये वेरिएंट “ओमिक्रोन” के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश के झांसी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग स्कूल और कॉलेजों में शिविर लगाकर छात्र और छात्राओं के टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने गुरुवार को बताया कि इस अभियान के शुरू होने से पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें सभी स्कूल-कॉलेजों में 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों को टीका लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाने की रणनीति बनी थी। इसी के तहत शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा नगर में स्थित कुल 13 विद्यालयों में कैंप लगा कर टीकाकरण किया जाएगा।
देश-दुनिया में इस वक्त कोरोना के नए वेरिएंट का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। देश-प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हो रही है। इस दौरान 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों के प्रभावित होने की आशंका अधिक है, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने अब इस आयु वर्ग की आबादी को टीका लगाने का अभियान शुरू किया है।

जिला प्रतिरक्षा अधिकारी डॉ. रविशंकर ने बताया की जिले में बच्चों के टीकाकरण का काम तेजी से किया जा रहा है और तीन जनवरी से शुरू हुये किशोर-किशोरी टीकाकरण में आज शाम पांच बजे तक कुल 11,312 बच्चों ने टीका लगवाया है। उन्होंने बताया कि जनपद के निम्न स्कूलों प्रेमनागर का कस्तूरबा इंटर कॉलेज, श्री गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज सीपरी बाजार, डॉ. राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज पानी वाली धर्मशाला, राजकीय इंटर कॉलेज, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, माउंट लिटरा जी स्कूल ट्यूबवेल रोड खाती बाबा, आर.के. कान्वेंट इंटर कॉलेज, पुलिया नं.9, पं वासुदेव तिवारी इंटर कॉलेज इतवारी गंज, लार्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज बड़ागाँव गेट बाहर, नेशनल हाफिज़ सिद्दकी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दतिया गेट, मार्ड्न पब्लिक इंटर कॉलेज झोकनबाग, कुलदीप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लक्ष्मीगेट में टीकाकरण किया जायेगा।

Check Also

आईपीएल 2024: केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़ पर इतने-इतने लाख का जुर्माना, जानिए क्यों ?

लखनऊ  (हि.स.)। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) और ...