Breaking News
Home / Slider News / ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी LIVE : प्रधानमंत्री मोदी बोले-जी-20 देशों में भारत सबसे तेजी से बढ़ रहा आगे

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी LIVE : प्रधानमंत्री मोदी बोले-जी-20 देशों में भारत सबसे तेजी से बढ़ रहा आगे

-पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का किया उद्घाटन
-देश के नामी उद्योगपति गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, निरंजन हीरानंदानी, मैथ्यू आइरीज भी हुए शामिल

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ने कहा कि मौजूदा समय में दुनिया मजबूत साथी की तलाश में है। भारत के पास ही वह ताकत है। आज जी-20 में भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को यहां इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) थ्री का उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश काशी का सांसद होने के नाते निवेशकों का स्वागत किया है। उप्र के युवा शक्ति पर उन्होंने भरोसा जाताया है। यहां के नौजवानों में यह शक्ति है। उनकी शक्ति आपके सभी सपनों को सच होने में मददगार साबित होगा। उद्यमियों से कहा कि मै मोह नहीं छोड़ सकता। आप लोग बहुत व्यस्त रहते हैं लेकिन काशी जरूर आइए। काशी बहुत बदल गयी है। 80 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के एमओयू साइन हुए हैं। आज के इस अवसर पर के लिए यूपी के नौजवानों को बधाई दूंगा। इस आयोजन से सबसे अधिक उन्हें ही लाभ होगा। हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। अगले 25 वर्ष नये लक्ष्यों को प्राप्त करने का अमृत काल है। आज दुनिया में जो वैश्विक परिस्थितियां बनी हैं, वह हमारे लिए अवसर है। दुनिया भरोसेमंद साथी तलाश रही है। उस पर खरा उतरने की ताकत सिफ भारत में है। इस दौर में भी भारत रुका नहीं है। बल्कि अपनी ग्रोथ को और बढ़ा दिया। जी-20 देशों में भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत दुनिया का सबसे अधिक इनर्जी कन्ज्यूमर वाला देश है।

यूपी में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तबसे तेजी से काम हो रहा है। कानून व्यवस्था ठीक हुई है। यूपी की जनता का भरोसा योगी सरकार पर बढ़ा है। उसी प्रकार से उद्योगपतियों का भरोसा भी बढ़ा है। उद्यामियों ने अभी तारीफ भी की है। वह निवेश कर रहे हैं। मै भी एक सांसद के नाते उप्र के उस सामर्थ्य को महसूस किया। सरकार के जुड़े सभी ब्यूरोक्रेट्स, छोटे बड़े लोगों को बधाई देता हूं। यूपी की एक व्यक्ति की बेहतरी भारत के हर छठे व्यक्ति की ग्रोथ है। अगले दस सालों में उप्र भारत का ग्रोथ इंजन आने वाला है। एक ऐसा प्रदेश जहां पांच लाख से अधिक दर्जन भर से ज्यादा शहर हों, हर जिले का अपना विशेष उत्पाद हो, एक्सप्रेसवे हो, गंगां जमुना सरयू जैसी नदियों का आशीर्वाद प्राप्त हो उसे विकास से कौन रोक सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने योगी सरकार के बजट की भी सराहना की।

दिग्गज उद्योगपतियों ने योगी सरकार की सराहना की

समारोह में देश के शीर्ष उद्योग जगत के नेता शामिल हो रहे हैं। आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी समूह के अध्यक्ष व एमडी गौतम अडानी, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष व एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी युसूफ अली, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज़ जैसे उद्यमी शामिल हो रहे हैं। अडानी, हीरानंदानी और विड़ला जैसे उद्यमियों ने मंच से अपनी बात भी रखी। सभी उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की सराहना की।

इन क्षेत्रों में हो रहा निवेश

योगी सरकार-01 के दौरान 2018 में हुए इंवेस्टर्स समिट में चार लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए थे। उसके बाद दूसरी जीबीसी हुई। अब जीबीसी थ्री में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारे जा रहे हैं। जीबीसी थ्री में 80 हजार 224 हजार करोड़ रुपये के निवेश में सर्वाधिक 29 प्रोजेक्ट 40 हजार 106 करोड़ के हैं। यह सभी प्रोजेक्ट पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक के हैं। ऐसे ही 200 से 500 करोड़ के बीच 15 हजार 614 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट हैं। 50 करोड़ से 200 करोड़ रुपये तक 9,959 करोड़ के 112 प्रोजेक्ट हैं। 10 से 50 करोड़ के 230 प्रोजेक्ट 5,068 करोड़ रुपये के हैं। 10 करोड़ से कम के 972 प्रोजेक्ट 2,757 करोड़ रुपये के हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर को सहयोग करने वाले 5,408 करोड़ रुपये के 11 प्रोजेक्ट हैं।

मोदी के नेतृत्व में अन्तर—राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी भारत की प्रतिष्ठा: राजनाथ सिंह

केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोलते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में हमारे भारत की प्रतिष्ठा अन्तर—राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है। आज अन्तरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कोई बात बोलता है तो अन्य राष्ट्र कान खोलकर भारत की बात सुनते हैं। स्किल के मामले में हमारा यूपी किसी से कम नहीं है। जितना प्रदेश सरकार द्वारा सहयोग आपको प्राप्त हो सकता है उतना सहयोग प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों को मिलेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कर्मठता उनकी कल्पनाशीलता और त्वरित गति से किसी काम का निपटारा होना चाहिए इससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि यह सब जो कुछ भी हुआ है वह सब मोदी के नेतृत्व में हुआ है लेकिन इसके पीछे विजन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है।

उत्तर प्रदेश में निवेश होगा सुरक्षित : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योगपतियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उनका निवेश सुरक्षित होगा। वहीं प्रदेश प्रदेश सरकार उन्हें सुरक्षा व संरक्षण देगी। योगी ने कहा कि हम लोगों ने विगत पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री के उस मंत्र को अंगीकार किया है जिसमें रिफार्म परफार्म और ट्रांन्सफार्म सुधार की बात कही गयी है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश देश की छठी अर्थव्यवस्था से दूसरी अर्थव्यवस्था के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश आज अपने परम्परागत उद्योगों को बढ़ावा दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश में 66 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक करोड़ 61 लाख युवाओं को रोजगार सृजन के क्षेत्र में लगाया गया। पांच लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी भी हमारी सरकार ने दी है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड जो आजादी के बाद से पानी के लिए तरसता था। बुन्देलखण्ड में हर घर नल योजना को हम तेजी से आगे बढ़ा रहे है।

 न्यू इंडिया वैश्विक प्लेटफार्म में मजबूत उपस्थित दर्ज करा रहा है : अडाणी

लखनऊ। अडाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अडानी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संतुलित और समावेशी विकास की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और तमाम वैश्विक प्लेटफार्म पर अपनी मजबूत उपस्थित दर्ज करा रहा है। यूपी इंवेस्टर समिट की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को संबोधित करते हुये अडाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नये भारत और नये उत्तर प्रदेश के निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। विकास के गुजरात माॅडल को उत्तर प्रदेश ने आत्मसात किया है जिसका अनुसरण अन्य राज्यों में भी किये जाने की जरूरत है।  उन्होने कहा कि देश की 16 फीसदी आबादी का नेतृत्व करने वाले उत्तर प्रदेश बेहतर कानून व्यवस्था और सुशासन के बल पर भारत का सर्वोत्तम राज्य बन चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच, अनुशासित जीवनशैली और कार्य के प्रति निष्ठा का भाव इसमे अहम योगदान है।  अडाणी ने कहा कि हम यूपी डिफेंस कारिडोर में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा निवेश करने जा रहे है।

कानपुर में आयुध निर्माण की परियोजना स्थापित की जायेगी जो दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा आयुध केन्द्र होगा। उन्होने कहा कि हम 70 हजार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश यूपी में करने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इससे 30 हजार नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इनमे से 11 हजार करोड़ रूपये ट्रांसमीशन,हरित ऊर्जा,जल replicas de relogios , और डेटा सेंटर बिजनेस के क्षेत्र में निवेश किये जा चुके है। हम 24 हजार करोड़ रूपये सड़क और परिवहन के क्षेत्र में निवेश करेंगे जबकि 35 हजार करोड़ रूपये बहुउद्देश्यीय लाजिस्टिक और रक्षा क्षेत्र में निवेश किये जायेंगे। उन्होने कहा कि हमारा भारी निवेश दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश दुनिया में आर्थिक क्षेत्र में मिसाल बन चुका है।

योगी सरकार जैसा अनुभव 40 साल में कभी नहीं रहा: हीरानदांनी

उप्र की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश भर के नामी उद्यमियों ने उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार की सराहना की। हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि मै 40 वर्षों से कंट्रक्शन क्षेत्र में काम कर रहा हूं। उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार में जिस प्रकार बेहतर अनुभव रहा, इससे पहले कभी नहीं मिल।

निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि यहां आना मै सम्मान की बात समझता हूं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री डबल इंजन की तरह काम कर रहे हैं। उनका काम बुलेट ट्रेन की तरह तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश का अनुभव मेरा बहुत बेहतर रहा है। 40 वर्षों से कंट्रक्शन क्षेत्र में हूं। उत्तर प्रदेश जैसा कार्य कभी नहीं देखा। यह तीसरी ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी है। नंदानी ने बताया कि अगस्त में पहले डेटा सेंटर के साथ हम लाइव हो जा रहे हैं। नंदानी ने उत्तर प्रदेश से जुड़े तमाम अनुभवों को साझा किया।

उन्होंने उप्र में निवेश की घोषणा की। नंदानी ने कहा कि यूपी में अगले पांच साल तक हर साल एक हजार करोड़ रुपये केवल डेटा सेंटर पर निवेश करेंगे। हमारी पूरी टीम यूपी सरकार की आभारी है। योगी सरकार ने हमे बेहतर काम करने का अवसर दिया है। सभी से कहता हूं कि वर्तमान यूपी सरकार आप को आगे बढ़ाने के लिए काम करती है। इसलिए सभी निवेशकों का स्वागत करता हूं।

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...