Breaking News
Home / Slider News / गुड न्यूज़ : होली से पहले यात्रियों को तोहफा, जानें क्या है रेलवे का प्लान

गुड न्यूज़ : होली से पहले यात्रियों को तोहफा, जानें क्या है रेलवे का प्लान

रेलवे में एक मार्च से फिर से सभी ट्रेनों को बहाल करने के साथ ही सभी ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की व्यवस्था लागू की जाएगी. इस बारे में रेलवे ने आदेश जारी कर दिए हैं. इस व्यवस्था के लागू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

नई दिल्ली : होली से पहले ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने एकबार फिर सभी ट्रेनों को बहाल करने का फैसला किया है. इसके साथ ही अब सभी रेलगाड़ियों में पहले की तरह अनारक्षित डिब्बों की व्यवस्था होगी. इससे पहले सर्दी के मद्देनजर उत्तर भारत में कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया था. फिलहाल अब होली की वजह से रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को फिर बहाल करने का फैसला लिया है. ताकि त्यौहार के मौके पर यात्रियों को दिक्कत न हो.

रेलवे ने जारी किया आदेश

होली के मौके पर उत्तर भारत में बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं इसलिए रेलवे आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. रेलवे के इस कदम से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश के लोगों को होगा. रेलवे ने सर्दी में कोहरे की वजह से कई यूपी जाने वाली ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया था. फिलहाल वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मालदाटाउन एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन को पहले की तरह शुरू कर दिया गया है.

इसके अलावा लंबी दूरी वाली ट्रेनों में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन भी नियमित रूप से शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर एक अन्य बड़ा फैसला किया है. अब सभी रेलगाड़ियों में पहले की तरह अनारक्षित डिब्बों की व्यवस्था होगी. इस तरह रेलवे ने ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया है. बता दें कि कोरोना महामारी के बाद रेलवे ने रेलगाड़ियों से अनारक्षित डिब्बों को हटा दिया था.

 

 

Check Also

खत्म हुई मुख्तार की सल्तनत : माफिया की हार्ट अटैक से मौत, समूचे प्रदेश में हाई अलर्ट

मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, समूचे प्रदेश में हाईअलर्ट   – समूचे प्रदेश ...