Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / खेल में हार जीत की न सोच कर और अच्छा सीखने के लिये खेलें : डीएम

खेल में हार जीत की न सोच कर और अच्छा सीखने के लिये खेलें : डीएम

– खेल निश्चित रूप से जीवन में आवश्यक है – एसपी’

मैनपुरी। तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने प्रतिभागी बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी खेल स्पर्धा में इसलिए प्रतिभाग नहीं करना चाहिए कि आप बहुत अच्छा खेलते हैं बल्कि इस भावना से प्रतिभाग करें कि आपको बहुत कुछ सीखने, समझने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप आगे चलकर देश के भविष्य, तकदीर बनाने का कार्य करेंगे, आप जितनी क्षमता अपने अंदर विकसित करेंगे, युवा शक्ति के पास जितना अच्छा स्वास्थ्य होगा, जितनी अच्छी सोच होगी, जितना अच्छा लक्ष्य होगा, जीवन में उतना ही आगे बढ़ेंगे, उतना ही ऊंचा मुकाम प्राप्त करेंगे, आप जब जिम्मेदार पदों पर काम करेंगे, विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नेतृत्व करेंगे, उसमें आपके परिवार, समाज, प्रदेश, राष्ट्र का उत्थान होगा। उन्होने कहा कि आज बदलते आधुनिक भारत का निर्माण हो रहा है तब सभी की निगाहें देश के युवाओं पर टिकी है इसलिए आप सब जो भी लक्ष्य निर्धारित करें, उसे कठिन परिश्रम, मेहनत से प्राप्त करने की कोशिश करें, सीमित, संसाधनों में आगे बढ़ते रहने का प्रयत्न करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

डीएम ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा आयोजित कराने का पूरा श्रेय जिलाध्यक्ष के साथ पूरी खेल समिति के सदस्यों को जाता है, जिन्होंने निरंतर प्रयास कर इस खेल स्पर्धा का आयोजन कराने में पूरे मनोयोग से कार्य किया, सभी लोग बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने ग्रामीण-अंचलों के बच्चों को खेलने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराया। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों से कहा कि इस प्रतिस्पर्धा को चुनौती के रूप में लेकर बहुत कुछ सीखें।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने कहा कि यह स्पर्धा खेल भावना को विकसित करने का सबसे सफल प्रयास होगी, खेल निश्चित रूप से जीवन में आवश्यक है, खेलों से जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है, किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी व्यक्ति विजयी नहीं हो सकते लेकिन भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने की सीख प्रतियोगिताओं से मिलती है। उन्होने कहा कि ग्रामीण, जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चे ही आगे चलकर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनते हैं, यह मंच आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा, आपको आगे बढ़ने की राह दिखाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर वीरेन्द्र कुमार मित्तल, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, अशोक चौहान राज, धीरू राठौर सहित समिति के अन्य पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चौहान ने किया।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...