Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / क्या होता है एग्जिट पोल, जानें इसे कैसे किया जाता है तैयार..?

क्या होता है एग्जिट पोल, जानें इसे कैसे किया जाता है तैयार..?

देश के पांच राज्यों (गोवा, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब) में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. सभी राज्यों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. लेकिन, उसके पहले सभी न्यूज़ चैनल पर जो चीज छाई रहेगी वो है ‘एग्जिट पोल’. लगभग सभी एजेंसियां अपने-अपने एग्जिट पोल जारी करेंगी. जिसमें वो बताएंगी की चुनाव के नतीजें क्या होने वाले हैं. हालांकि, एग्जिट पोल चुनाव के सटीक नतीजों की गारंटी नहीं होता है.

क्या होता है एग्जिट पोल?

मतदाता जब अपना वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो सर्वे एजेंसियां उससे सवाल करती हैं. मतदाता से पूछा जाता है कि, उसने किस पार्टी को वोट दिया है. इसी को एग्जिट पोल कहा जाता है.

कैसे तैयार होता है एग्जिट पोल?

मतदाताओं की राय के आधार पर एजेंसियां अपना डाटा तैयार करती हैं. मतदाता के जवाबों को सर्वे एजेंसियां इकट्ठा करती हैं. आंकड़ों को जुटाने के बाद इन जवाबों के आधार पर एक औसत निकाला जाता है. जिसके बाद इन एग्जिट पोल का प्रसारण किया जाता है.

बता दें कि, देश में पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव हुए हैं. यूपी में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और तीन मार्च को पहले छ चरण का मतदान हो चुका है। सात मार्च को सातवें चरण की वोटिंग की जा रही है. उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान हो चुका है. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान हुआ था. वहीं, मणिपुर में दो चरणों 28 फरवरी और पांच मार्च को मतदान हुआ था.

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...