Breaking News
Home / धर्म / कौए की बीट अगर आप पर गिरे तो हो जाएं सतर्क, कौवा देता है ये 7 संकेत

कौए की बीट अगर आप पर गिरे तो हो जाएं सतर्क, कौवा देता है ये 7 संकेत

चीड़िया, कबूतर के साथ कौए भी हमारे घर के ऊपर या बालकनी में अक्सर बैठे रहते हैं. कौआ एक ऐसा पक्षी है जिसे संसार में होने वाली अच्छी और बुरी घटनाओं के बारे में जानकारी बहुत पहले ही हो जाती है. हिंदू धर्म में इसे यम का दूत माना जाता है. घर में कौए का आना आपके जीवन में किस शुभ-अशुभ दोनों तरह के बदलाव ला सकता है. आइए जानते हैं शकुन शास्त्र के अनुसार कौए का किस तरह का व्यवहार अच्छे और बुरे संकेत की पहचान है.

पानी पीता हुआ: शकुन शास्त्र के अनुसार अगर आपको कौवा क‌िसी बर्तन में पानी पीते हुए ‌द‌िख जाए तो उसे बहुत शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आपको निकट भविष्य में धन लाभ होने जा रहा है या फिर किसी कार्य में बड़ी सफलता मिलने जा रही है.
कौए का झुंड: कौए का झुंड दिखना जल्दी ही आने वाले किसी संकट की तरफ इशारा करता है. अगर कौए का झुंड किसी के घर की छत पर आकर शोर मचाए तो ये किसी अनहोनी होने का संकेत है. खासतौर पर इस तरह के संकेत घर के मुखिया के लिए अच्छे नहीं होते हैं.
 
रोटी खाता हुआ: रोटी या मांस का टुकड़ा खाते हुए कौवा दिखना शुभ होता है. इसका मतलब है की जल्द ही आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होने वाली है. आपको धन लाभ हो सकता है और किसी बड़े काम में सफलता मिलने के योग भी बन सकते हैं.
 
अगर आप पर बीट करे दे: कौवा किसी व्यक्ति के ऊपर बीट कर दे तो यह शुभ नहीं माना जाता. ऐसा होने पर व्यक्ति को रोगों का सामना करना पड़ता है और आर्थिक संकट भी हो सकता है.
 
उत्तर-दक्षिण दिशा: यदि आपके घर में कौआ दक्षिण दिशा की ओर बैठकर बोलता है ये इस बात का संकेत है कि घर में पितृ दोष है. ऐसा कोई भी संकेत मिलने पर पितृदोष दूर करने के उपाय करें.वहीं शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर दोपहर के समय कौए की आवाज उत्तर दिशा या पूर्व दिशा की तरफ से सुनाई दे तो इसे स्त्री सुख का संकेत माना जाता है.
 
कौए का अंडा: अगर आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं और अगर कहीं कौए के अंडे दिख जाए तो ये बेहद शुभ संकेत होता है. जल्द ही आपके घर खुशखबरी आने वाली है.

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...