Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कोरोना को हराना है : एसजेएस स्कूल की शाखाओं में छात्रों का हुआ कोविड टीकाकरण

कोरोना को हराना है : एसजेएस स्कूल की शाखाओं में छात्रों का हुआ कोविड टीकाकरण

फोटो-एसजेएस ऊंचाहार और सलोन के छात्रों को टीका करण करती चिकित्सीय टीम

सलोन/ ऊँचाहार ।जिले के प्रतिष्ठित स्कूल एसजेएस में अलग अलग शाखाओं में 15 से 18 साल के किशोर छात्र छात्राओं को कोविड की पहली खुराक दी गई ।इस मौके पर जहां विद्यालय के छात्र-छात्राएं उत्सुक नजर आए तो वही उनकी देखरेख के लिए स्वास्थ्य कर्मी और स्कूल प्रशासन भी मुस्तैद रहा। एसजेएस ऊंचाहारप्रांगण में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण के अंतर्गत कैंप लगाकर 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया। कोविड टीकाकरण को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला। अभिभावकों ने अपने पाल्यों के टीकाकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रबंधक अनुज सिंह व कोषाधिक्षिका प्रियंका सिंह तथा प्रधानाचार्या हिना कौसर ने बच्चों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने तथा कोविड को दूर भगाने का संकल्प लेने को कहा। इस अवसर पर टीकाकरण करने वाले विजय वर्मा , वीरेंद्र व शिक्षक अंकिता सिंह, विवेक, मासूमा, दीप्ति ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।उधर एसजेएस पब्लिक स्कूल सलोन में 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों को कोविड -19 से सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन लगाई गई। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उचित प्रबंध किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अनुज सिंह ने कहा कि विद्यालय छात्रों के अध्ययन के साथ ही साथ छात्रों के स्वास्थ्य के लिए भी चिंतित है और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा। वही विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए अधिक से अधिक छात्रों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ उठाना चाहिए ।प्रधानाचार्या ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...