Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कोरोना की बेकाबू रफ़्तार : Ghaziabad में आए इतने नए केस, एक क्लिक में देखें ताजा आंकड़े

कोरोना की बेकाबू रफ़्तार : Ghaziabad में आए इतने नए केस, एक क्लिक में देखें ताजा आंकड़े

कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. गाज़ियाबाद में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए हैं. जून में जिले में कोरोना के कुल 968 नए मामले सामने आ चुके हैं.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : जनपद में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए हैं. जून में जिले में कोरोना के कुल 968 नए मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 407 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 3 मरीज अस्पताल में भर्ती है.

जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.45 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में जून में संक्रमण दर 0.90 फीसदी, जबकि अब तक रिकवरी रेट 99 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 396 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में है, जबकि 3 मरीज अस्पताल में भर्ती है. अब तक जिले में कोरोना के कुल 87 हज़ार 572 मामले सामने आ चुके हैं.

ग़ाज़ियाबाद में 24 घंटों में कोरोना के मामले 

वर्ष मामले
0-12 तीन
13-20 एक
21-40 23
41-60 13
60 से अधिक 09

ग़ाज़ियाबाद में जनवरी में 27 हज़ार 52, फरवरी में 1700, मार्च में 195, अप्रैल में 789 और मई में 938 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो ज़िले में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से काबू में है. चंद मरीजों को छोड़ सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में ही पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहा है.

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...