Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कृपया ध्यान दें…आज बदली रहेगी गोरखपुर शहर की ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले पढ़े ये खबर

कृपया ध्यान दें…आज बदली रहेगी गोरखपुर शहर की ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले पढ़े ये खबर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सोमवार की जाम से निपटने के लिए एसएसपी डा. विपिन ताडा ने रविवार को ट्रैफिक से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। मोहद्दीपुर, टीपी नगर, पैडलेगंज और कलेक्ट्रेट चौराहे पर ट्रैफिक लोड ज्यादा होने की बात सामने आई। जिसके बाद इन चौराहों के बाएं रूट को खाली रखते हुए सुचारू रूप से यातायात संचालित कराने को कहा। वहीं नौसढ़ में बस रोकने से यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए इलेक्ट्रिक बसें उस रूट पर लगाई गई हैं। वहीं सोमवार जाम से निपटने के लिए एसएसपी ने कुछ सड़कों को वन-वे कराया तो कुछ का डायवर्ट किया गया है। सुबह 8 से रात 8 बजे तक यह प्लान लागू रहेगा।

इन रास्तों से जाएगी ट्रैफिक

  • नौसड़ तिराहा व नौकायन तिराहा की तरफ से पैडलेगंज चौराहा आने वाली ट्रैफिक छात्र संघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए जाएंगी।
  • कूड़ाघाट व कौवाबाग तिराहा की तरफ से मोहद्दीपुर को आने वाली ट्रैफिक मोहद्दीपुर चौराहे से पैडलेगंज, छात्रसंघ, विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए जाएगी। मोहद्दीपुर से विश्वविद्यालय चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।
  • छात्रसंघ चौराहे से पैडलेगंज जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, यह यातायात विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए जाएगा।
  • विश्वविद्यालय चौराहा से छात्रसंघ चौराहा की तरफ आने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, यह यातायात मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए जाएगा।
  • शास्त्री चौराहा से अम्बेडकर चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, यह यातायात कचहरी चौराहा होकर जाएगा।
  • अम्बेडकर चौराहा से नौसढ़ की तरफ जाने वाला यातायात अम्बेडकर चौराहे से एडीजी तिराहा से दाहिने मुडकर बेतियाहाता होते हुए जाएगा।

इस तरह चलेंगी रोडवेज बसें

  • वाराणसी, मऊ, आजमगढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें नौसड़ बस अड्डा पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक खड़ी होगी।
  • लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें नौसड़, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए रोडवेज बस डिपों के अन्दर खड़ी होंगी।
  • कुशीनगर और देवरिया की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें देवरिया बाईपास से हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास, तारामांडल तिराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए रोडवेज बस डिपो के अंदर खड़ी होंगी।​​​​​​​
  • फरेंदा सुनौली महाराजगंज की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें पादरी बाजार कौवाबाग मोहद्दीपुर विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए बस डिपो के अंदर खड़ी होंगी।

यहां खड़ी होंगी प्राइवेट बसें

  • सहजनवां व बड़हलगंज की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें बाघागाड़ा पर खड़ी की जाएंगी।
  • देवरिया की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें रामनगर करजहा पर खड़ी होंगी।
  • कुशीनगर से आने वाली प्राइवेट बसें जगदीशपुर कोनी पर खड़ी होगी।
  • महराजगंज की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें मेडिकल कालेज के पास खड़ी होंगी। ​​​​​​​
  • सोनौली व फरेन्दा की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसे महेसरा पुल के पास खड़ी होंगी।

यहां से मिलेगी इलेक्ट्रिक बसें

  • कचहरी बस अड्डे की सवारी नौसड़ बस अड्डा जाना चाहती है तो उनको इलेक्ट्रानिक बस छात्रसंघ पर मिलेगी ।​​​​​​​
  • नौसड़ बस अड्डा से शहर में आने वाली सवारियों के लिए नौसड़ बस अड्डे पर इलेक्ट्रानिक बस उपलब्ध होगी।

पैडलेगंज होते हुए शहर में जाएंगे चार पहिया वाहन
नौसड़ की तरफ से टीपी नगर फल मंडी, रुस्तमपुर चौराहा से बाएं मुड़कर बेतियाहाता चौराहा, कालीमंदिर होते हुए मेडिकल कालेज जाने वाले चार पहिया वाहन टीपी नगर से पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, कौवाबाग तिराहा तथा पैडलेगंज से छात्रसंघ विश्वविद्यालय चौराहा, कौवाबाग अण्डरपास होते हुए मेडिकल कालेज को जाएंगे वहीं गोरखनाथ मंदिर जाने वाला यातायात पैडलेगंज चौराहा से छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज तिराहा, यातायात तिराहा होते हुए जाएंगे।

शहर के चार चौराहों पर आज से ऑनलाइन चालान
शहर के चार चौराहों (टीपीनगर, तारामंडल तिराहा, पैडलेगंज, मोहददीपुर) पर सोमवार से ऑन लाइन चालान शुरू हो जाएगा। इन चौराहों के सिग्नल ऑन लाइन व्यवस्था से चलेंगे और कैमरों में पूरी रिकार्डिँग होगी। ट्रैफिक निमय या सिग्नल तोड़ने वाले वाहनों का ऑन लाइन चालान किया जाएगा। लिहाजा इन चौराहों से निकलने वाले लोगों को अब ज्यादा सावधानी बरतनी होगी नहीं तो फिर उनकी गाड़ी का चालान हो जाएगा और उन्हें पता भी नहीं चलेगा।

बेतियाहाता में रहने वाले लोगों को मिलेगा पास
नौसढ़, टीपीनगर, फलमंडी और रुस्तमपुर चौराहे से चार पहिया वाहन लेकर कोई बेतियाहाता होते हुए शहर के अन्य हिस्सों में नहीं जा पाएगा। उन्हें पैडलेगंज होते हुए जाना होगा। बेतियाहाता में रहने वालों के लिए पास जारी किया जाएगा। बेतियाहाता जाने और उधर से आने पर इन रोडों पर ट्रैफिक लोड बढ़ने से यह निर्णय लिया गया है। पुलिस लोगों के घरों जाकर उनके वाहन नंबर को नोट कर पास जारी करेगी। एसएसपी ने बताया कि लोग खुद भी चौकी, थाने में जाकर लोकल पहचान पत्र देकर पास बनवा सकते हैं।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...