Breaking News
Home / Gadget / काम की बात : ये है 30,000 रुपये से कम कीमत वाले पांच दमदार लैपटॉप, जानें इनके बारे में पूरी डिटेल

काम की बात : ये है 30,000 रुपये से कम कीमत वाले पांच दमदार लैपटॉप, जानें इनके बारे में पूरी डिटेल

भारतीय बाजार में कई टेक कंपनियां अपने लैपटॉप समय-समय पर नए फीचर्स के साथ लॉन्च करती रहती हैं, जो कीमत में भी कम और बढ़िया स्पेक्स से लैस होते हैं।यहां पर हम आपको 30,000 रुपये से कम की कीमत वाले लैपटॉप की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं।आइए जानते हैं कि 30,000 रुपये से कम कीमत में कौन-कौन से लेटेस्ट लैपटॉप बाजार में उपलब्ध हैं।

इंफीनिक्स इनबुक X1 लैपटॉप

इंफीनिक्स इनबुक X1 में 14 इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ 300 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है।यह लैपटॉप इंटल कोर i3-1005G1 और कोर i5-1035G1 प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB LPDDR4X रैम और 256GB M.2 SSD स्टोरेज का सपोर्ट है। लैपटॉप में इंटल UHD ग्राफिक्स मौजूद है।यह लैपटॉप वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए यह Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ V5.1 के साथ आता है।इस लैपटॉप की कीमत 29,990 रुपये है।

आसुस वीवोबुक X510UA-EJ796T लैपटॉप

आसुस वीवोबुक X510UA-EJ796T लैपटॉप में 15.60 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है।यह लैपटॉप कोर i3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इस लैबटॉप में 1TB का HDD स्टोरेज है। ग्राफिक्स इंटेल इंटीग्रेटेड HD ग्राफिक्स द्वारा संचालित हैं।कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 802.11 A/B/G/N/AC, ब्लूटूथ, ईथरनेट शामिल हैं, इसका वजन 1.70 किलो है।लैपटॉप की कीमत 28,790 रुपये है।

डेल वोस्ट्रो 2520 लैपटॉप

डेल वोस्ट्रो 2520 लैपटॉप में 15.60 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है।यह लैपटॉप कोर i5 प्रोसेसर द्वारा संचालित है,. जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। डेल वोस्ट्रो 2520 में 500GB का HDD स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा यह ग्राफिक्स AMD Radeon R5 M335 द्वारा संचालित हैं।कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 802.11 A/B/G/N, ब्लूटूथ, ईथरनेट शामिल हैं।लैपटॉप की शुरूआती कीमत 30,000 रुपये है।

HP क्रोमबुक x360 14a (इंटेल) लैपटॉप

HP क्रोमबुक x360 14a (इंटेल) में 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है,जिसका रिजॉल्यूशन 1,366×768 पिक्सल है। इसकी डिस्प्ले 81 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आती है।यह लैपटॉप सेलेरॉन प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है।कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 802.11 A/B/G/N/AC, ब्लूटूथ शामिल हैं। इसके अलावा 3 USB पोर्ट, मल्टी कार्ड स्लॉट, हेडफोन और माइक कॉम्बो जैक पोर्ट का सपोर्ट है।लैपटॉप की शुरुआती की कीमत 29,999 है।

लेनोवो आइडियापैड डुएट 3

लेनोवो आइडियापैड डुएट 3 में 10.23 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,920×1,200 पिक्सल है।यह लैपटॉप सेलेरॉन प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इस लैपटॉप में 128GB का SSD स्टोरेज है। ग्राफिक्स इंटेल इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स द्वारा संचालित हैं।कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 802.11 A/B/G/N/AC, ब्लूटूथ शामिल है। इसके अलावा 3 USB पोर्ट, हेडफोन और माइक कॉम्बो जैक पोर्ट का सपोर्ट करता है।लैपटॉप की शुरूआती कीमत 29,999 रुपये है।

दुनिया का पहला लैपटॉप एडम ऑस्बोर्न द्वारा सन् 1981 में बनाया गया, जिसका नाम ऑस्बोर्न-वन रखा गया जिसको बनाने में तकरीबन 1981 में 1,500 डॉलर का खर्च आया था, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से आज के समय में 1,16,435 रुपये है।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...