Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानपुर हिंसा : मास्टर माइंड जफर हयात के दो करीबियों सहित पांच की इमारतें सील

कानपुर हिंसा : मास्टर माइंड जफर हयात के दो करीबियों सहित पांच की इमारतें सील

– केडीए ने भारी फोर्स की मौजूदगी में इमारतों को किया सील

कानपुर  । कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी के करीबियों की अवैध इमारतों पर कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की कार्रवाई जारी है। सोमवार को केडीए ने जफर के करीबी दो लोगों की अवैध इमारतों को सील कर दिया। इसके साथ ही तीन अन्य अवैध इमारतों को सील किया गया है।

कानपुर हिंसा के आरोपी जफर हयात हाशमी के दो रिश्तेदारों की बिल्डिंग सील कर दी गई है। केडीए ने अनवरगंज थाना क्षेत्र स्थित फूल वाली गली में राशिद सिद्दीकी और सूफियान बेग की बिल्डिंग सील की है। यहां पांच मंजिला इमारत अवैध रूप से बनाई जा रही थी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। इसके साथ ही स्वरुप नगर थाना क्षेत्र में सीमा जैन, कमल रहेजा और एक अन्य की अवैध इमारतों को सील किया गया है।

केडीए ओएसडी अवनीश सिंह ने बताया कि भवन संख्या 90/208 का निर्माण सूफियान बेग ने कराया था। कई बार नोटिस देने के बाद भी अवैध निर्माण चल रहा था। वहीं, भवन संख्या 93/195 का निर्माण राशिद सिद्दीकी द्वारा कराया जा रहा था। केडीए ने भारी फोर्स की मौजूदगी में दोनों इमारतों को सील कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को शहर के आठ बिल्डर फंडिंग कर रहे थे।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...