Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानपुर : पुलिस लाइन में जहरीला पदार्थ खाने वाले निलंबित दरोगा की हुई मौत

कानपुर : पुलिस लाइन में जहरीला पदार्थ खाने वाले निलंबित दरोगा की हुई मौत

कानपुर  (हि.स.)। पांच दिन तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे पुलिस लाइन में जहरीला पदार्थ खाने वाले निलंबित दरोगा अनूप कुमार सिंह की सोमवार को मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ और परिजन शव लेकर चले गये। हालांकि अधिकारी पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं, लेकिन महिला सिपाही से संबंधों का जो मामला सामने आया है उस पर चुप्पी बनाये हुए हैं।

मूलरूप से जालौन जनपद के उरई ऐंट निवासी अनूप कुमार सिंह 2015 बैच के दरोगा थे। परिवार में पिता शत्रुघ्न सिंह, पत्नी पूनम, दो साल का बेटा अयांश और भाई दीपक है। अनूप बिधनू थाने में तैनात थे और रावतपुर थाना क्षेत्र के केशवपुरम में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। नौ सितंबर को उन्होंने कठेरूआ गांव में वाहन धुलाई सेंटर के संचालक महेन्द्र कुशवाहा और उनके नाबालिक बेटों को वसूली न देने पर पीटा था। इस मामले में एसपी आउटर तेजस्वरूप सिंह ने 14 सिंतबर को दरोगा अनूप कुमार सिंह, सौरभ व सिपाही प्रवीण को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से अनूप काफी परेशान था। गुरुवार की शाम को वह कानपुर आउटर पुलिस लाइन पहुंचा और जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद आनन फानन में उन्हे रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच दिन तक चले इलाज के बाद सोमवार को दरोगा ने आईसीयू में दम तोड़ दिया। दरोगा की मौत पर परिजन रो रोकर बेहाल हो गये और अधिकारियों के निर्देशन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। काकादेव पुलिस के मुताबिक परिजन अनूप का शव गृह जनपद जालौन ले गये।

फजलगंज थाने गये थे दरोगा

यह भी बात सामने आ रही है कि दरोगा अनूप कुमार सिंह जब फजलगंज थाने में तैनात थे उस दौरान एक महिला सिपाही से उनकी नजदीकियां हो गई थी। इसके बाद दोनों में मनमुटाव हो गया जिसको लेकर भी परेशान रहते थे और गुरुवार को दोपहर फजलगंज थाना अनूप कुमार सिंह पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही और दरोगा में काफी कहासुनी हो गई थी। इसके बाद पुलिस लाइन जाकर दरोगा ने जहरीला पदार्थ खाया था। थाना में दरोगा के पहुंचने की पुष्टि सूत्र भी कर रहे हैं। यही नहीं सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच कर रही सृष्टि सिंह ने भी थाना के सीसीटीवी फुटेज देखे। सीसीटीवी फुटेज में दरोगा अनूप सिंह 10 नवंबर को दोपहर 2,15 बजे थाने पर आते दिखे है और सीधे कम्प्यूटर रूम में जाकर वर्ष 2020 में दर्ज मुकदमा संख्या 363 की एफआईआर मांगी। उन्होंने फालोवर से गुटका लाने को कहा और तीन मिनट बाद थाने से चले गये। वहीं घटना के बाद से महिला सिपाही के लंबे अवकाश पर जाने को लेकर भी जांच कमिश्ररेट के पुलिस अधिकारी कर रहे है, वह बीमार है या बीमारी के बहाने अवकाश लेकर फरार है। हालांकि पुलिस के अधिकारी महिला संबंधों के मामले कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Check Also

बरेली : नौकर की मौत, हत्या का इल्जाम मालिक पर….

हाईवे के किनारे मिली लाश, विहिप ने की गिरफ्तारी की मांग शहर के बड़े घी ...