Breaking News

कपड़ा व्यापारी के बेटे कुशाग्र की हत्या में शिक्षिका समेत तीन गिरफ्तार, इस तरह हुआ खुलासा

कानपुर, (हि.स.)। रायपुरवा के कपड़ा व्यापारी के बेटे की सोमवार रात हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल शिक्षिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयुक्त स्कूटर भी बरामद की है। मंगलवार को यह जानकारी देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि हत्या संबंधों के बीच हुई है। हत्या के सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल शिक्षिका रचिता व्यापारी के बेटे कुशाग्र को पहले कोचिंग पढ़ाती थी। उसे गिरफ्तार किया गया है और हत्या के मुख्य आरोपित प्रभात शुक्ला जो रचिता का प्रेमी है तथा एक अन्य आरोपित आरएन उर्फ अंकित को भी गिरफ्तार किया है। हत्या एवं अपहरण में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है।

श्री तिवारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम अभी जांच कर रही है और मौके से प्राप्त साक्ष्य और वारदात के दौरान अलग-अलग स्थानों से सीसीटीवी कैमरे में पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं,लेकिन अभी तक यह नहीं खुलासा हो पाया है कि उसकी हत्या की मुख्य वजह क्या है।

सपा विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल

आर्यनगर विधानसभा सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि योगी सरकार ने पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू की, ताकि वरिष्ठ अधिकारियों के तैनाती होने पर अपराध के प्रति गंभीर और सख्त रूप अपनाया जाए। लेकिन इस घटना के बाद अभी तक इस मामले में एडीजी स्तर के अधिकारी घटनास्थल पर ही नहीं पहुंचे, जो बेहद शर्मनाक है।

विधायक ने कहा फिरौती की मांग करना और ऐसा करके पुलिस का ध्यान भटकाने की साजिश बेहद गंभीर मामला है। इस तरह का चलन देश-समाज के लिए बेहद घातक है। इस पर सख़्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस में पीड़ित परिवार से मिलने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई पहुंचे।

सूरत से कानपुर पहुंचे कुशाग्र के पिता

गाँरतलब कि कुशाग्र के पिता सूरत से कानपुर पहुंचे हैं। उनका रो-रोकर हाल बेहाल है। अभी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम हो रहा है। मामले में खुलासा हुआ है कि कुशाग्र की ट्यूशन टीचर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है। अभी हत्या के कारण सामने नहीं आए हैं।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …