Breaking News
Home / धर्म / औरतो के ऐसे पोछा लगाने से आती है कंगाली, जानें क्या है सही तरीका

औरतो के ऐसे पोछा लगाने से आती है कंगाली, जानें क्या है सही तरीका

पोछा लगाते समय करे ये उपाय धन की देवी महालक्ष्मी दौड़ी दौड़ी चली जाएगी और इस समय तो भूल से भी पूछा ना लगाएं। दोस्तो धन की देवी महालक्ष्मी का बास उसी घर में होता है जहां पर पोछा लगाते समय कुछ बातों का ध्यान हो यहां पर हम आपको बताने वाले हैं कि अपने घर में पोछा लगाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और ऐसा हम क्या करें जो घर में धन आने के अच्छे स्त्रोत बनने लगे। आपको बता दें कई लोग जाने अनजाने में पोछा लगाते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण उस घर में गरीबी अपना वास बना लेती है और धन आने की वजह वापस जाने लगता है इसीलिए पोछा लगाते समय पानी में कुछ ऐसी चीजें डालें जिसके कारण घर में धन की वर्षा हो। तो चलिए जानते हैं।

वास्तु के अनुसार अपने घर में अगर कभी भी आप पोछा लगाएं तो दोपहर के 12:00 बजे के बाद ना लगाएं क्योंकि यह समय साफ सफाई के लिए अच्छा नहीं माना जाता। अगर आपको धन की प्राप्ति चाहिए और घर में लक्ष्मी का वास हो तो अपने घर में सुबह के समय ही पोछा लगाएं ऐसा करने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं और धन के अच्छे स्रोत ही बनते हैं क्योंकि सुबह के समय धन की देवी लक्ष्मी के आगमन होता हैं इसीलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह सुबह ही साफ सफाई करें।

दोस्तों अगर आप घर में पोछा लगाएं तो यह काम अवश्य करें थोड़े से नीम के पत्ते और उन्हें किसी बर्तन में थोड़ा सा पानी डालकर उन पत्तो को गर्म करें और जब पानी उबल जाए तो उन पत्तो को फेंक दें और उस पानी में से एक गिलास पानी लेकर पोछा लगाने वाली बाल्टी में डाले और पोछा लगाएं अगर आप हफ्ते में एक बार ऐसा करते हैं तो आपके घर में माता रानी का वास हो जाएगा और आपके घर में भयंकर से भयंकर बीमारियां भी कोसो दूर रहेंगी कोई भी बच्चा या बड़ा बीमार नहीं पड़ेगा क्योंकि नीम के पत्तो में हजार गुना शक्ति पाई जाती है जो कि कीटाणुओं का नाश करती है और नकारात्मक ऊर्जा तो घर में भटकती भी नहीं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि सप्ताह में 1 दिन गुरुवार को पोछा लगाने से बचना चाहिए वास्तु के अनुसार घर के उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण का कारक ग्रह गुरु है घर की इस दिशा में पोछा लगाने से गुरु ग्रह अशुभ होता है व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिल पाता इसीलिए गुरुवार को पोछा लगाने से बचना चाहिए।

Check Also

Weather News : उप्र में खिली धूप से सामान्य से अधिक हुआ तापमान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

कानपुर (हि.स.)। पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से गुरुवार को उत्तर प्रदेश ...