Breaking News
Home / अपराध / इटावा : टीचर ने 7 साल के बच्चे को डंडे से पीटा, कपड़े चेंज करते समय दिखे निशान

इटावा : टीचर ने 7 साल के बच्चे को डंडे से पीटा, कपड़े चेंज करते समय दिखे निशान

इटावा के स्कूल में गिनती न सुनाने पर टीचर ने 7 साल के बच्चे को डंडे से पीटा। घर पहुंचकर बच्चे ने परिवार वालों को निशान दिखाए। परिजनों ने तहरीर पर पुलिस ने टीचर पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कर लिया है।

नवाबपुर दुगावली का रहने वाला वियान (7) गांव के ही पैरामाउंट स्कूल में कक्षा-2 में पढ़ता है। बताया जा रहा है कि शानिवार सुबह करीब 10 बजे उसे क्लास में उसे टीचर प्रशांत कुमार शाक्य ने खड़ा किया और गिनती सुनाने काे कहा। विवान गिनती नहीं सुना पाया जिससे प्रशांत का पारा चढ़ गया। प्रशांत ने वियान को डंडे से पीटा शुरू कर दिया। उसके पैरों में भी डंडे बरसाए।

कपड़े चेंज करते समय दिखे निशान

छुट्‌टी के बाद वियान घर पहुंचा। कपड़े चेंज करते वक्त परिवार वालों को उसके शरीर में डंडों से पिटाई के निशान मिले। जिसके बाद वियान ने पूरी बात घर वालों को बताई। परिजन वियान को लेकर बसरेहर थाने पहुंचे। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराया। इसके बाद आरोपी टीचर प्रशांत कुमार शाक्या पर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना प्रभारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू का दी है। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द ही गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

72,825 ट्रेनी टीचर भर्ती में शेष 12091 अभ्यर्थियों की फिर से काउंसिलिंग कराने के निर्देश के खिलाफ अपील मंजूर

-हाईकोर्ट ने कहा, 13 वर्ष बाद काउंसलिंग का नहीं दिया जा सकता आदेश प्रयागराज (हि.स.)। ...