Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अब मतगणना की तैयारी: खुफिया विभाग से हर रोज ली जा रही रिपोर्ट, कुछ इस प्रकार रहेगी व्‍यवस्‍था

अब मतगणना की तैयारी: खुफिया विभाग से हर रोज ली जा रही रिपोर्ट, कुछ इस प्रकार रहेगी व्‍यवस्‍था

मेरठ(आरएनएस)। मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं। पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। अर्धसैनिक बल के साथ ही कई कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी। इसके साथ ही सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। खुफिया विभाग से भी प्रतिदिन की रिपोर्ट ली जा रही है। चुनाव के बाद अब सबको दस तारीख को होने वाली मतगणना का इंतजार है। सभी अपने-अपने दावों को हकीकत में बदलते देखना चाहते हैं। इसके चलते ही पुलिस ने भी मतगणना स्थल की सुरक्षा की तैयारी कर ली है।
कुछ इस प्रकार रहेगी व्‍यवस्‍था

चुनाव सेल प्रभारी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए एक हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और तीन कंपनी पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों की हर गतिविधि पर नजर रहेगी। सीसीटीवी के जरिये भी सुरक्षा को और मजबूत बनाया गया है।
इसके अलावा जिले के सभी थाना प्रभारियों से उनके यहां के संवेदनशील जगहों की जानकारी भी जुटाई जा रही है, ताकि मतगणना के दिन वहां पर फोर्स की तैनाती हो सके। जीत के बाद कोई हुड़दंग ना हो। वहीं, खुफिया विभाग से भी लगातार जानकारी एकत्र की जा रही है। हर छोटी से छोटी घटना पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही गई है।

राउंडवार परिणाम की समय से मिलेगी जानकारी
विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को मतगणना होगी। पहली बार दो स्थानों पर मतों की गिनती होगी। समय से राउंडवार मतगणना का परिणाम जारी करने के लिए दोनों मतगणना स्थलों के लिए दो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। मतगणना के दौरान सबसे अधिक जिज्ञासा राउंडवार मतों की गिनती का परिणाम जानने के लिए होती है। कई बार समय से परिणाम सामने नहीं आने के कारण स्थिति अप्रिय हो जाती है। ऐसे में जिला प्रशासन का पूरा जोर राउंड वार मतों की गिनती का परिणाम जारी करने के लिए दोनों स्थानों पर दो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।

सरदार पटेल विवि में मीडिया सेंटर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ. मुश्ताक अहमद व लोहिया नगर सब्जी व फल मंडी की जिम्मेदारी सहायक अभियंता, ग्राम्य विकास धीरेंद्र्र गर्ग के जिम्मे रहेगी। डीएम के. बालाजी ने बताया कि दोनों अधिकारी मीडिया सेंटर पर मौजूद रहेंगे और समय से मतों की गिनती का परिणाम राउंडवार उपलब्ध कराएंगे।
———

Check Also

नए भारत की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान ...