Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / होटल लेवाना अग्निकांड के 19 जिम्मेदारों पर बड़ा एक्शन, रिटायर्ड अफसरों पर भी होगी कार्रवाई

होटल लेवाना अग्निकांड के 19 जिम्मेदारों पर बड़ा एक्शन, रिटायर्ड अफसरों पर भी होगी कार्रवाई

लखनऊ के लेवाना होटल अग्निकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। सीएम योगी ने LDA, गृह, ऊर्जा, नियुक्ति और आबकारी विभाग के 19 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसमें से 15 अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। 4 रिटायर्ड अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, हजरतगंज के लेवाना सुइट्स होटल में हुए अग्निकांड के बाद CM योगी ने इसकी जांच लखनऊ के कमिश्नर रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर की संयुक्त कमेटी को सौंपी थी। शुक्रवार की देर रात इस कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। इस संयुक्त जांच रिपोर्ट में अग्निकांड के पीछे लापरवाही मानी गई। साथ ही, जांच रिपोर्ट में 5 विभागों की सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया।

इस रिपोर्ट के आधार पर ही CM योगी ने एक्शन के निर्देश जारी किए…

सबसे पहले आपको जिम्मेदार विभागों के बारे में बताते हैं। मुख्यमंत्री गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण और आबकारी विभाग के अधिकारियों की भूमिका की जांच हुई। इनमें 19 अधिकारियों को किसी ने किसी स्तर पर जिम्मेदार माना गया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद CM योगी ने विभागीय कार्रवाई के लिए कहा। इसमें 4 अधिकारियों का रिटायरमेंट हो चुका है। इसलिए उनके खिलाफ उनके संबंधित विभागों के नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है।

इन 5 विभाग के 19 अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

  • गृह विभाग
अधिकारी तैनाती कार्रवाई
विजय कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी सस्पेंड
सुशील यादव तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी सस्पेंड
योगेन्द्र प्रसाद अग्निशमन अधिकारी द्वितीय सस्पेंड
अभयभान पांडेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी रिटायर्ड
  • ऊर्जा विभाग
अधिकारी तैनाती कार्रवाई
विजय कुमार राव सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा सस्पेंड
आशीष कुमार मिश्रा अवर अभियन्ता सस्पेंड
राजेश कुमार मिश्रा उपखण्ड अधिकारी सस्पेंड
  • नियुक्ति विभाग
अधिकारी तैनाती कार्रवाई
महेन्द्र कुमार मिश्रा तत्कालीन विहित प्राधिकारी LDA सस्पेंड
  • आवास एवं शहरी नियोजन विभाग
अधिकारी तैनाती कार्रवाई
राकेश मोहन तत्कालीन सहायक अभियन्ता सस्पेंड
जितेंद्र नाथ दुबे तत्कालीन अवर अभियन्ता सस्पेंड
रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन अवर अभियन्ता सस्पेंड
जयवीर सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता सस्पेंड
राम प्रताप मेट लखनऊ विकास प्राधिकरण सस्पेंड
अरुण कुमार सिंह तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता रिटायर्ड
ओम प्रकाश मिश्रा तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता रिटायर्ड
गणेश दत्त सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता रिटायर्ड
  • आबकारी विभाग
अधिकारी तैनाती कार्रवाई
सन्तोष कुमार तिवारी तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ सस्पेंड
अमित कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 लखनऊ सस्पेंड
जैनेन्द्र उपाध्याय उप आबकारी आयुक्त लखनऊ मंडल सस्पेंड

24 दमकल गाड़ियों ने 6 घंटे में आग पर पाया था काबू

5 सितंबर को हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय रोड स्थित लेवाना सुइट्स की तीसरी मंजिल में आग भड़की। अग्निशमन विभाग की 24 गाड़ियों ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तीसरी मंजिल पर रसोई से आग लगने के साक्ष्य मिले थे। इस हादसे में लखनऊ के गणेशगंज और इंदिरानगर में रहने वाले 4 लोगों की मौत हो गई थी। 7 घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था।

खुद सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया था। होटल के नक्शा और आवासीय भूमि पर बनाए जाने के साक्ष्य घटना के 10 घंटे अंदर ही स्पष्ट हो चुके थे। वहां फायर फाइटिंग सिस्टम तो मिला, लेकिन चालू हालत में नहीं था। ऐसी ही लापरवाहियों की वजह से सीएम योगी ने एक्शन के निर्देश जारी किए।

 

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...