Breaking News

हीट वेव को लेकर प्रशासन अलर्ट : बारिश की उम्मीद अभी न के बराबर, मौसम विभाग ने दी लू की चेतावनी

हीट वेव को लेकर मीरजापुर प्रशासन अलर्ट, 12 विभागों को प्रबंधन की जिम्मेदारी

मीरजापुर,   (हि.स.)। हीट वेव को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने 12 विभागों को हीट वेव प्रबंधन के लिए विभागवार जिम्मेदारी सौंपी है।

जनपद ही नहीं, पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। अभी भी बारिश की उम्मीद न के बराबर दिख रही है। ऐसे में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम विभाग की ओर से भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 की ही तरह सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि में हीट वेव आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा हीट स्ट्रोक आदि से पीड़ित व्यक्ति का उपचार करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकरियों को पूर्व योजना के आधार पर उचित मात्रा में ओआरएस पैकेट और साफ्ट आइस पैक आदि स्टाक में उपलब्ध रखने को कहा गया है। यदि कोई मरीज आता है तो तत्काल उसका उपचार सुनिश्चित हो, इसके लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पर्यटन विभाग के अफसरों को मंदिरों, बस स्टैंडों व अन्य धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन आदि के परिसरों में छांव व प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों को हीट वेव के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने को कहा गया है। इसके अलावा जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश है। वहीं नगर पंचायत, नगर पालिका, श्रम विभाग के अफसरों को को हीट वेव को प्रकोप को देखते हुए चिह्नित क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Check Also

1xbet App 1xbet Mobile ᐉ Unduh 1xbet Apk Android & Iphone ᐉ 1xbet Com

1xbet App 1xbet Cell Phone ᐉ Download The 1xbet Apk Android & Iphone ᐉ Mobil …