Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / हाथरस : नसबंदी कराने के बाद भी महिला हुई गर्भवती, सीएमओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

हाथरस : नसबंदी कराने के बाद भी महिला हुई गर्भवती, सीएमओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

हाथरस।  जिला महिला अस्पताल में एक महिला द्वारा कराई नसबंदी फेल हो गई। जब महिला को गर्भवती होने की जानकारी हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी। अब महिला न्याय के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के दर पर चक्कर काट रही है।

महिला नौ माह की है गर्भवती

कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव लौहर्रा निवासी ललितेश पत्नी भूरा ने कुछ साल पहले जिला महिला अस्पताल में नसबंदी कराई थी। महिला का आरोप है कि उसकी नसबंदी फेल हो गई और कुछ समय बाद ही वह गर्भवती हो गई। जब महिला व परिजनों को इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और धीरे-धीरे समय बढ़ता गया। अब महिला नौ माह की गर्भवती हो गई है।

सीएमओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

पीड़िता कार्रवाई व मदद के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा रही है। पीड़िता महिला अपने परिजनों के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंची जहां उसने सीएमओ डॉ अनिल सागर वशिष्ठ से मुलाकात करते हुए पूरे मामले से अवगत कराया। इस पर सीएमओ द्वारा पीड़िता को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस संबंध में सीएमओ डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ का कहना है कि महिला की नसबंदी फेल होने के मामले में विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई जा रही है। शासन को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...