Breaking News
Home / अपराध / हाई टेंशन करंट के चपेट में आए दंपत्ति, पत्नी की मौत; पति को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हाई टेंशन करंट के चपेट में आए दंपत्ति, पत्नी की मौत; पति को अस्पताल में कराया गया भर्ती

कौशाम्बी,  (हि.स.)। सैनी थाना क्षेत्र के निदूरा गांव में सरिया सीधा करना दंपत्ति के लिए जानलेवा साबित हुआ। करंट की चपेट में आने से पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

सैनी के निदूरा गांव में रहने वाले छैला पटेल पेशे से कारोबारी हैं। इन दिनों वह अपने अधूरे पड़े घर का निर्माण करा रहे हैं। निर्माणाधीन भवन में छत पड़ने के लिए सरिया मंगाई थी। जिसमें कुछ सरिया टेढ़ी थी। जिसे शनिवार को पति छैला व पत्नी प्रियंका (40) मिलकर सड़क पर रख कर सीधा कर रहे थे। इसी दौरान छैला ने सरिया जमीन से ऊपर उठाना शुरू किया तो अचानक ऊपर से गुजर रहे बिजली के हाई टेंशन तार से टच हो गई। सरिया के टच होते ही दंपत्ति को जोरदार करंट का झटका लगा। स्थानीय ग्रामीण के मुताबिक करंट के चपेट में आते ही छैला जमीन पर दूर जा गिरे, जबकि उनकी पत्नी प्रियंका सरिया में चिपकी रह गई। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद छैला को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रियंका की लाश को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी सैनी सुभाष चौरसिया ने बताया, हादसे के बाद मौत की सूचना पर पुलिस बल में लाश को कब्जे में लिया है। कानूनी कार्यवाही कराई जा रही है। परिवार के तहरीर मिलने के क्रम में लिखापढ़ी की जाएगी।

Check Also

सिपाही दोस्त की चुराई वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, पकड़े जाने पर बोला बाराबंकी में हूं तैनात,

काले जूतों से खुल गई नकली दरोगा की पोल चढ़ा असली दरोगा के हत्थे    ...