Breaking News

हर गिरोह के शार्प शूटर खुलेआम मचा रहे तांडव, जानिए किस जेल में बंद है किस गिरोह का सरगना

अपराधी जेल में लेकिन बाहर जमा है साम्राज्य, रंगदारी के लिए चल रहा गैंग

रामगढ़, 18 जुलाई (हि.स.) । झारखंड में आपराधिक गिरोह का बोलबाला काफी बढ़ गया है। राज्य में कहीं भी अपराध हो, गोली किसी पर भी चले। लेकिन उसके तार रामगढ़ से जुड़ ही जाते हैं। सोमवार की रात अमन साहू गिरोह के अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर यह बता दिया कि वह हर चुनौती के लिए खुद को तैयार कर चुके हैं। रंगदारी मांगना छोड़ेंगे नहीं और अगर उनके आपराधिक साम्राज्य के बीच पुलिस आड़े आती है, तो उन्हें भी अपना शिकार बनाने से पीछे नहीं हटेंगे। उनका यह तांडव राज्य के व्यापारियों के बीच एक नया खौफ पैदा कर चुका है। अमन साहू गिरोह के अलावा पांडे ग्रुप, श्रीवास्तव ग्रुप, अमन श्रीवास्तव ग्रुप के गुर्गे खुलेआम तांडव मचा रहे हैं।

पतरातू में आकर छुप जाते हैं शार्प शूटर

रांची, हजारीबाग , जमशेदपुर, धनबाद आदि जिलों में व्यापारियों को निशाना बनाकर गिरोह के शार्प शूटर रामगढ़ जिले के पतरातू इलाके में आकर छुप जाते हैं। इस बात का खुलासा एटीएस की टीम ने भी किया है। डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में अमन साहू गिरोह के खिलाफ छापेमारी कर रहे टीम को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि पतरातू इलाके में अपराधी गतिविधि काफी बढ़ गई है। वहां अपराधियों के द्वारा साजिश रची जा रही है और वे उसी इलाके में छुपकर रह रहे हैं। इस बात की सूचना रामगढ़ जिला पुलिस को भी दी गई थी। लेकिन सही समय पर जिला पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं होने की वजह से एटीएस की टीम को पतरातू क्षेत्र में उतरना पड़ा। डीएसपी नीरज कुमार अपनी टीम के साथ अमन साहू गिरोह के शार्प शूटर को गिरफ्तार करने के लिए आए थे।

जानिए किस जेल में बंद है किस गिरोह का सरगना

पलामू, लातेहार, रांची, लोहरदगा, चतरा, रामगढ़ व हजारीबाग जिले में चार बड़े अपराधी गैंग सक्रिय हैं। इनमें अमन साहू, सुजीत सिन्हा, अमन श्रीवास्तव और पांडे गिरोह शामिल है। अमन साहू दुमका जेल में, सुजीत सिन्हा खूंटी जेल में, अमन श्रीवास्तव रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में और पांडे गिरोह का विकास तिवारी पलामू जेल में बंद है। इसके बावजूद इन सभी गिरोह के गुर्गे खुलेआम हत्या, गोलीबारी और रंगदारी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए बनी टीम

एटीएस के डीएसपी और रामगढ़ जिला पुलिस के दरोगा और सिपाहियों पर हमले के बाद अब पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। रांची की एटीएस टीम के साथ-साथ रामगढ़ जिला पुलिस ने भी एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाया है। अपराधी चाहे किसी भी स्थान पर छुपे हो, उन्हें हर हाल में गिरफ्तार करने का निर्देश भी जारी किया गया है। रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि दारोगा सोनू साहू की हालत अच्छी है, उन्हें कोई खतरा नहीं है। वारदात के दौरान सड़क दुर्घटना में जवान भी घायल हुए थे जिनका इलाज चल रहा है।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …