Breaking News
Home / Slider News / हरियाणा में कोरोना संकट : एक दिन में मिले 582 नए मरीज, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट

हरियाणा में कोरोना संकट : एक दिन में मिले 582 नए मरीज, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) फिर बिगड़ते जा रहे हैं. अब धीरे-धीरे कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेशभर से 582 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 2541 हो गई है. शुक्रवार को हरियाणा के 14 जिलों से नए केस मिले हैं.

8 जिले ऐसे हैं जहां एक भी नया मरीज नहीं मिला है. इसके अलावा 3 जिले ऐसे हैं जो कोरोना फ्री हो गए हैं. इनमें महेंद्रगढ़, जींद, और नूंह शामिल हैं. वहीं सबसे ज्यादा 469 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 79 मरीज फरीदाबाद से सामने आए हैं. प्रदेश में कुल 8 जिले ऐसे हैं, जहां शुक्रवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला है. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है.


हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

शुक्रवार को साइबर सिटी में 469 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 374 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 1772 है. वहीं शुक्रवार को प्रदेशभर से 553 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसी के साथ हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 620 लोगों की मौत हुई है.


हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

इसके अलावा हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.68 फीसदी है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 4 करोड़ 28 लाख 27 हजार 851 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. शुक्रवार को पहली डोज 19 हजार 938 लोगों को लगी हैं. वहीं दूसरी डोज 13 हजार 827 लोगों को लगी हैं.

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...