Breaking News

हरदोई में चार बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

– सड़क किनारे खेलते समय पानी भरे गड्ढे में जाने से हुआ हादसा

हरदोई,  (हि.स.)। जनपद के पचदेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैकपुर गांव में गुरूवार को सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना गहरा शोक व्यक्त किया है।

मैकेपुर निवासी शब्बीर अली का पुत्र अजमत (11) और सद्दाम (14), गांव के ही शौकीन अली की पुत्री खुशनुमा (12) और बेटा मुस्तकीम (10) सड़क किनारे खेल रहे थे। इस दौरान चारों बच्चे सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी में गिर गए। पानी भरा गड्ढा गहरा होने के चलते चारों बच्चे उसमें डूब गए और उनकी मौत हो गई।

चार बच्चों के पानी में डूबकर मौत की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह मौके पर पहुंचे। बच्चों के शवों को पानी से निकालते हुए पुलिस ने परिजनों को ढांढस बंधाया। इस बीच लोगों ने हंगामा के प्रयास किया लेकिन पुलिस और मौके पर आए अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सभी शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हरदोई में पानी में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

Check Also

The Lively Landscape of Trainee Communities

In today’s interconnected world, student communities play a critical function in shaping academic and personal …