Breaking News

हमीरपुर में बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नाले उफान पर, आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त

हमीरपुर, (हि.स.)। मौदहा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते चंद्रावल नदी सहित क्षेत्रीय छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं। जिससे तहसील क्षेत्र के एक दर्जन रपटों के ऊपर से कई कई फीट पानी बहने से यहां का आवागमन ठप हो गया है। रविवार को एसडीएम सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके की स्थितियों का जायजा लेने के साथ ही संबंधित क्षेत्रों के लेखपालों को किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैनात किया है। गांव गांव मुनादी कराई जा रही है।

लगातार बारिश से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों के घरों के गिरने के अलावा क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं। सिसोलर पढ़ोरी मार्ग में चंद्रावल नदी में बने रपटे के कई फीट ऊपर बह रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र के 16 गांवों का कस्बे से सीधा संपर्क कट गया है।

इसी तरह गढ़ा गांव में केन नदी का नाले से पानी तेजी से बढ़ने से यहां बना रपटा पुल के ऊपर 10 फीट पानी बढ़ने से अब सिर्फ इस गांव के लिए मात्र नाव का सहारा बचा है। क्षेत्र में बिरमा नदी में बाढ़ से सरीला और मौदहा के मुस्करा विकासखंड के बीच से शिवनी-बिलगांव मार्ग में बने रपटा पुल के ऊपर से पानी बहने से कई दिनों से आवागमन ठप है। वहीं इस मार्ग की शिवनी के निकट की पुलिया धंसने से आवागमन भी पूरी तरह ठप हो गया। श्याम नदी में पानी बढ़ने से फत्तेपुरवा व गुरदहा में बने रपटा पुल के ऊपर से कई दिनों से पानी बह रहा है। जिससे गांव का आवागमन ठप हो गया। वहीं चंद्रावल में भवानी गांव मार्ग के बीच बना रपटा पुल भी डूब गया है।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने रविवार को शाम बताया कि नदी व नालों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए रपटों के आसपास लेखपालों को लगाया गया है। ताकि कोई जान जोखिम में डालकर रपटा पार न कर सकें। बताया कि धीरे धीरे नदियों का जल स्तर घटने लगा है। अगर और बारिश न हुई तो पानी कम हो जाएगा।

रपटें के ऊपर बह रहा नदी का पानी

सरीला क्षेत्र में चार दिन से हो रही बरसात से सरीला तहसील क्षेत्र से निकली विरमा नदी का जलस्तर लगातर बढ़ा रहा है। बण्डवा मुस्करा मार्ग पर बण्डवा गाँव के पास बने रपटा में नदी का पानी बढ़ने से नदी ने विकराल रूप ले लिया है। रपटे से नदी का पानी तेजी से बह रहा है। जान जोखिम में डाल कर बहते पानी मे बच्चे नहा रहे हैं। वाहन भी निकल रहे हैं। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रताप चौधरी ने बताया कि बिरमा नदी का पानी बण्डवा गाँव के रपटा से ऊपर बह रहा है। इसी लेकर गाँव मे मुनादी करवायी जा रही है। मुनादी के माध्यम से कहा गया है कि वाहनो को रपटे से न निकाले। ग्रामीणों से कहा कि नदी किनारे जानवरों को चराने न ले जायें। नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है बच्चों को नदी की तरफ न जाने दें।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …