Breaking News

हमीरपुर में बारातियों से भरी बस पलटने से दो मासूमों की मौत, कई घायल, हादसे से मची चीख पुकार

-कई बाराती भी घायल, हादसे से मची चीख पुकार

हमीरपुर, 21 जून (हि.स.)। हमीरपुर जिले में बुधवार शाम बारातियों से खचाखच भरी एक बस ओवर टेक के चक्कर में हाइवे किनारे पलट गई, जिससे बस में सवार दो मासूमों की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन दर्जन से अधिक बाराती भी घायल हो गए। हादसे की सूचना पाते ही एसडीएम और सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर नजदीक के एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। हादसे में दो बच्चों की मौत से शादी की खुशियों में कोहराम मच गया।

हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बा से बारात लेकर जा रही एक प्राइवेट बस (यूपी.91टी-8944) एमपी के नौगांव जा रही थी। बस में 60 बाराती सवार थे। यह बस हाई स्पीड में जा रही थी, तभी आगे रहे ट्रक को ओवर टेक करते समय बस बेकाबू होकर हाइवे किनारे पलट गई। पलटने के बाद बस पचास मीटर दूर तक घिसटती चली गई, जिससे बस में सवार अर्सलान (12) पुत्र नूर मोहम्मद व शादमान (12) पुत्र निजाम की मौके पर मौत हो गई। हादसे में लाल मोहम्मद, मोहम्मद अशरफ, आदिल, बस चालक सुरेश, सायरा बानों, शबाना, राशिद, पप्पू, मुस्कान, गुलफाम. सिद्दीक, मोहम्मद, नत्थू, अयान समेत तीन दर्जन से अधिक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पाते ही एसडीएम मौदहा आरपी मिश्रा, सीओ राठ प्रमोद कुमार सिंह व बिंवार और मुस्करा थाने के प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस के जरिए नजदीक के सरकारी अस्पताल भिजवाया। हादसे में दो बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

एसडीएम आरपी मिश्रा ने बताया कि बारातियों को लेकर नौगांव जा रही बस के पलटने से दो बच्चों की मौत हुई है, वहीं तमाम बाराती घायल भी हुए है। बताया कि घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है।

हाई स्पीड में बस चलाना बना हादसे का कारण

बस में सवार बाराती नफीस अहमद ने बताया कि ड्राइवर बस को हाई स्पीड में चला रहा था। बिंवार क्षेत्र के जल्ला गांव के आगे रिमझिम बारिश के बीच बस पहुंची ही थी कि आगे जा रहे ट्रक को हाई स्पीड में ही ओवर टेक करते समय बस अनियंत्रित हो गई। जिससे चारों टायर ऊपर होकर बस पलट गई। बताया बस पलटने के बाद काफी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो जेसीबी मशीनों से बस को सीधा कराया।

Check Also

1xbet App 1xbet Cell Phone Download 1xbet Apk For Iphone & Android 1xbet Com

Betting Company ᐉ On The Internet Sports Betting Content Type Associated With Bets That The …