Breaking News

हमीरपुर में खाद के लिए गुस्साए किसानों का हंगामा, एसडीएम और मंडी सचिव पर बरसाए पत्थर

-एसडीएम और मंडी सचिव जमकर पथराव

हमीरपुर । जिले में खाद के लिए लगातार किसान हंगामा कर रहे हैं। मंडी में हजारों किसानों ने मंगलवार काे खाद न मिलने पर एसडीएम और मंडी सचिव पर पत्थर बरसाए। अधिकारी बाल-बाल बच गये जबकि कुछ लोगाें काे चाेटें आई हैं। किसानों के बवाल करने से मंडी में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारी किसी तरह किसानों को समझाते हुए अपनी मौजूदगी में खाद का वितरण कराने में जुटे।

जिले में खाद न मिलने से रबी की बुआई पिछड़ रही है। सुमेरपुर, कुरारा, मौदहा, मुस्करा, बिंवार, राठ और सरीला समेत समूचे क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान सहकारी समितियों के बाहर दिन भर लाइन में खड़े होते हैं। बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रही है। राठ कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में पीसीएफ के गोदाम में खाद वितरित कराने के लिए अधिकारियों ने तैयारी की।

खबर पाते ही राठ क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसानों को कतार में लगवाकर खाद के लिए टोकन बंटवाए जा रहे थे। तभी किसानों की भीड़ के धक्कामुक्की करने से पीसीएफ के केन्द्र प्रभारी ने खाद के टोकन बांटने की व्यवस्था बंद कर दी। टोकन बंद कराए जाने से किसान गुस्से से भड़क गए। किसानों की भारी भीड़ केन्द्र के बाहर हंगामा करने लगी।

सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम अभिमन्यु कुमार व सीओ दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने की कोशिश की। किसान खाद के लिए जिद पर अड़े रहे। इसी बीच किसानों की भीड़ ने खिड़की पर पथराव करना शुरू कर दिया। भीड़ ने मौके पर मौजूद एसडीएम और मंडी सचिव पर भी पथराव किया, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। किसानों के हंगामा से मंडी में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

एसडीएम ने अपनी मौजूदगी में बंटवाई खादगल्ला मंडी के पीसीएफ केन्द्र में खाद न मिलने से नाराज किसानों के हंगामा कर पथराव करने से कई घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। रामऔतार, परमानंद, विमला, गीता व अवध नारायण समेत तमाम किसानों ने बताया कि इस समय खेती के लिए खाद की बेहद जरूरत है लेकिन खाद नहीं मिल रही है। हजारों किसानों को कई दिनों से लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है। एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने मंगलवार को बताया कि खाद की समस्या को दूर करने के प्रयास कराए जा रहे हैं। पीसीएफ केन्द्र से सात सौ बोरी खाद किसानों को बंटवाई गई है।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …