Breaking News

हत्या में तरमीम की गई गुमशुदी, हत्यारी पत्नी को जेल, जानिए पूरा मामला

पीलीभीत। पुलिस ने मृतक के शव को बरामद करने के साथ ही गुमशुदगी को हत्या में तरमीम करने के बाद आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया है।

थाना गजरौला के गांव शिव नगर में अधेड़ ग्रामीण रामपाल की हत्या/गुमशुदगी का खुलासा करते हुए गजरौला पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही इस शनिवार को पति की हत्या में आरोपी महिला दुलारो देवी को पुलिस ने आला कत्ल के साथ गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की। मृतक रामपाल के बेटे सोमपाल ने थाना गजरौला में पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, इसके बाद मामले की परतें खुलना शुरू हुई और शुक्रवार को पुलिस ने थाना दियोरिया कलां क्षेत्र में मृतक के कटे हुए शव को टुकड़ों में बरामद कर लिया था। शनिवार को मृतक का बाकी धड़ भी नहर से बरामद होने के बाद महिला को आला कत्ल गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले को गुमशुदगी से तरमीन करते हुए हत्यारी पत्नी को जेल भेज दिया है।

Check Also

5 साल की मासूम का रेप और हत्‍या करने वाले अतुल निहाले को फाँसी की सजा, यह थी हैवानियत भरी घटना

– साथ देने वाली मॉ-बहन को 2-2 साल की जेल भोपाल । संभागीय जनसम्‍पर्क अधिकारी …