Breaking News

स्विगी समेत 4 कंपनियों के शेयरों की अगले सप्ताह होगी लिस्टिंग, प्राइमरी मार्केट में ये 3 कंपनियां अपने…

– प्राइमरी मार्केट में 3 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करेंगी

नई दिल्ली । सोमवार से शुरू होने जा रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में तीन नए आईपीओ हलचल मचाने आ रहे हैं। इनमें से सिर्फ एक कंपनी मेनबोर्ड सेगमेंट की है, जबकि दो कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। इन तीनों के अलावा पिछले सप्ताह लॉन्च हुए दो आईपीओ में भी इस सप्ताह की शुरुआत में पैसा लगाने का मौका बना हुआ है। दूसरी ओर, इसी सप्ताह 4 कंपनियां के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं। इनमें ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी भी शामिल है, जो हुंडई मोटर इंडिया के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च करने जा रही है।

अगले सप्ताह मंगलवार 12 नवंबर को मंगल कंप्यूसॉल्यूशन का 16.23 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च होगा। इस आईपीओ में 14 नवंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत शेयर का मूल्य 40 रुपये तय किया गया है, जबकि इसका लॉट साइज 3,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 20 नवंबर को लिस्ट होंगे। इसके अगले दिन 13 नवंबर को जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का 1,114.72 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 18 नवंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 259 से 273 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 21 नवंबर को लिस्टिंग की जाएगी।

ओनिक्स बायोटेक का 29.34 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 नवंबर को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में 18 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ के तहत 58 से 61 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 21 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके अलावा पिछले सप्ताह 7 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ में कल तक बोली लगाई जा सकेगी। इस आईपीओ के तहत 70 से 74 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 200 शेयर का है।

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी। ये इश्यू अभी तक 1.24 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसके अलावा नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के 8 नवंबर को खुले आईपीओ में मंगलवार 12 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। 13 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 20 से 24 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 6,000 शेयर का है। ये आईपीओ अभी तक 2.72 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के शेयरों की 18 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

अगले सप्ताह चार कंपनियां लिस्टिंग के जरिए शेयर बाजार में दस्तक देने वाली हैं। ये चारों कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। सबसे पहले 12 नवंबर को सैगिलिटी इंडिया के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसके अगले दिन 13 नवंबर को स्विगी और एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी, जबकि 14 नवंबर को निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

Check Also

आतंक पर प्रहार : झांसी में भारी विरोध के बीच मुफ्ती खालिद को एनआईए ने लिया हिरासत में, देवबंद में भी. …

झांसी । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को …