कानपुर । शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण लेने का अवसर है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने बताया कि ऐसे युवकों को विभाग द्वारा चयनित भारत सरकार द्वारा नीलिट से मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थाओं के माध्यम से ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराया जाएगा। इच्छुक लोग 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सात जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरु होगी और अंतिम तिथि 21 जून है। बताया कि योजनान्तर्गत वही आवदेन कर सकेगा जो पिछड़ी जाति से आता हो। आवेदक की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम इण्टर मीडिएट होना चाहिए। आवेदक की ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय एक लाख रुपये तक हो। ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी। सी0सीसी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि तीन माह होगी।